प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स (Prostarm Info Systems) के शेयर की आज मार्केट में धमाकेदार शुरुआत हुई. कंपनी के शेयर BSE पर ₹125 के भाव पर खुले, जो इसके इश्यू प्राइस ₹105 से 19.05% ज्यादा है.
वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर ₹120 पर लिस्ट हुए, यानी 14.29% का प्रीमियम मिला. लिस्टिंग के बाद शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई.
मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का IPO 29 मई को बंद हुआ था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ये इश्यू 97.2 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा रुचि नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स ने दिखाई. 168 करोड़ रुपये का ये पब्लिक इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयरों का था, यानी इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था. इस इश्यू के लिए निवेशकों को कम से कम 142 शेयरों में बोली लगानी थी.
प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का बिजनेस
प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स एक इंटीग्रेटेड पावर सॉल्यूशन कंपनी है, जो खासतौर पर UPS सिस्टम, लिथियम-आयन बैटरी पैक और थर्ड पार्टी पावर प्रोडक्ट्स बनाती है.
ये कंपनी हेल्थकेयर, डिफेंस, IT, रेलवे, ऑयल एंड गैस, एजुकेशन और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे सेक्टर्स को पावर सॉल्यूशन्स देती है.
प्रोस्टार्म के पास महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. FY24 में कंपनी ने 700 से ज्यादा क्लाइंट्स को सेवा दी, जिनमें L&T, टाटा पावर और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं.