बाजार में आई शानदार रिकवरी, ये रही तेजी की वजहें

सेंसेक्स निचले स्तरों से करीब 1,000 अंक और निफ्टी निचले स्तरों से करीब 300 अंक सुधरा. सेंसेक्स 72,800 और निफ्टी 22,100 के करीब बंद हुआ.

Source: Envato

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स निचले स्तरों से करीब 1,000 अंक और निफ्टी निचले स्तरों से करीब 300 अंक सुधरा. सेंसेक्स 72,800 और निफ्टी 22,100 के करीब बंद हुआ.

क्या रहीं तेजी की बड़ी वजहें?

1. मिले-जुले ग्लोबल संकेत

भारतीय शेयर बाजार खुलने से पहले ग्लोबल संकेत मिले-जुले रहे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे, लेकिन एशियाई बाजार में खास हलचल नहीं दिखी. अधिकतर एशियाई बाजार लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए.

Also Read: भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

2. अमित शाह का बयान

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने NDTV से बातचीत करते हुए शेयर बाजार को लेकर टिप्पणी की. अमित शाह ने कहा कि खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि नतीजों के बाद बाजार में तेजी आएगी. अमित शाह ने कहा, 'शेयर बाजार ने इससे पहले भी 16 बार गोते लगाए हैं, इसको चुनाव के साथ जोड़ना नहीं चाहिए, अगर अफवाहों के कारण ऐसा हुआ भी होगा, तो 4 जून के पहले आप खरीद कर लेना, बाजार में तेजी आने वाली है'.

Also Read: 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'...NDTV से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले अमित शाह

3. बैंक सेक्टर में खरीदारी

सोमवार को बैंक सेक्टर में शानदार तेजी नजर आई. निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.86% मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक में भी 0.7% की तेजी रही. हालांकि,निफ्टी PSU बैंक 1.23% टूटकर बंद हुआ.

Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

4. अदाणी ग्रुप शेयरों में बढ़त

अदाणी ग्रुप के 10 में 8 शेयर शुरुआत में गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे. बाजार बंद होने तक 10 में से 6 शेयर हर निशान पर बंद हुए. अदाणी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा 3.27% की तेजी रही. अदाणी पोर्ट्स भी 3.03% चढ़ा.

NDTV, अंबुजा सीमेंट्स, ACC और अदाणी एनर्जी में बढ़त रही. अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 15,676 करोड़ रुपये बढ़ा और 15.23 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.