रिलायंस ग्रुप के शेयरों पर जियो फाइनेंशियल की खराब लिस्टिंग का असर, ₹32,900 करोड़ घटा मार्केट कैप

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप सोमवार को करीब 24,900 करोड़ रुपये गिर गया है.

Source : BQ Prime

सोमवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग हुई और पहले दिन ही शेयर पर 5% का लोअर सर्किट लग गया. JFSL की खराब लिस्टिंग का असर रिलायंस ग्रुप के बाकी शेयरों पर भी दिखा. रिलायंस की लिस्टेड कंपनियों में आई गिरावट की वजह से ग्रुप का 32,986 करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services Ltd.) की एक्सचेंज पर बेहद खराब लिस्टिंग हुई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज BSE पर 265/शेयर पर लिस्ट हुआ और NSE पर 262/शेयर पर लिस्टिंग हुई है, जबकि इसका डिराइव्ड प्राइस 261.85 रुपये प्रति शेयर था.

सोमवार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप को. इसका मार्केट कैप, करीब 24,900 करोड़ रुपये तक टूट गया. RIL के शेयरों में 1.44% की गिरावट रही. इसके अलावा स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, जस्ट डायल लिमिटेड और बालाजी टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के मार्केट कैप में 187 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी गई. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की खराब लिस्टिंग का असर रिलायंस के दूसरे शेयरों पर भी दिखा.

20 जुलाई को आयोजित विशेष प्री-ओपन सेशन में, JFSL के शेयरों की कीमत 261.85 रुपये निकल कर आई थी. ये कीमत RIL द्वारा JFSL के लिए निर्धारित 133 रुपये प्रति शेयर की अपोर्शनमेंट कॉस्ट से काफी ज्यादा थी.