RIL का M-Cap पहुंचा 20 लाख करोड़ रुपये के पार, ये मुकाम पाने वाली देश की पहली कंपनी

करीब 5 साल में शेयर का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये हुआ है.

Source: Company website

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, इस ऊंचाई को छूने वाली RIL देश की पहली कंपनी है.

मंगलवार को इंट्राडे में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.83% उछला और 2,958.00 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया. यहां पर शेयर का मार्केट कैप 20,01,432.67 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

अगस्त 2005 में रिलांयस का मार्केट कैप पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था. जुलाई 2017 को शेयर 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप तक पहुंचा. यानी 1 लाख करोड़ रुपये से 5 लाख करोड़ तक पहुंचने में रिलायंस को 12 साल का वक्त लग गया. लेकिन 5 लाख करोड़ रुपये से 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने में इसको 2 साल का वक्त लगा. इसके बाद 10 लाख करोड़ रुपये 20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप तक पहुंचने में करीब 5 साल से कुछ ज्यादा का वक्त लगा.

19 नवंबर 2019 को शेयर का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार पहुंच गया. वहीं, 10 सितंबर 2020 यानी कुल 8 महीने में ही शेयर के मार्केट कैप में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. आज यानी 13 फरवरी 2024 को शेयर का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 35 एनालिस्ट में 22 ने कंपनी शेयर खरीदने, 5 ने होल्ड करने और 2 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 0.3% अपसाइड का है.

कैसे रहे दिसंबर तिमाही नतीजे?

कंपनी ने 19 जनवरी 2024 को दिसंबर तिमाही नतीजे जारी किए थे.

रिलायंस इंडस्ट्रीज Q3 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 17,394 करोड़ रुपये से घटकर 17,265 करोड़ रुपये

  • आय 2.31 लाख करोड़ रुपये से घटकर 2.25 लाख करोड़ रुपये

  • EBITDA 40,968 करोड़ रुपये से घटकर 40,656 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.66% से बढ़कर 18.06%

कंपनी का शेयर 1.34% चढ़कर 2,943.60 पर कारोबार करता नजर आया.

Source: NSE

Also Read: Reliance Industries Q3 Results: अनुमान से कमजोर रहे नतीजे, मुनाफा 17,265 करोड़ रुपये