रिलायंस इंडस्ट्रीज दे सकती है बोनस शेयर; 5 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पर होगा विचार

बीते 27 साल में RIL अब तक 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है. 29 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बोनस शेयर के प्रस्ताव से जुड़ी जानकारी दी.

Photo: Reuters

रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर देने की घोषणा कर सकती है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, एक शेयर पर एक (1:1) बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

दरअसल गुरुवार, 5 सितंबर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक मीटिंग है, जिसमें इससे जुड़ी चीजों पर विचार किया जाएगा.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 'गुरुवार, 5 सितंबर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक मीटिंग होनी है, जिसमें रिजर्व कैपिटलाइजेशन के जरिए कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स को 1:1 में बोनस शेयर्स के मुद्दे पर विचार किया जाएगा.'

बता दें ये जानकारी आज होने वाली 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग के ठीक पहले आई है.

RIL पहले भी बोनस शेयर जारी करती रही है.

कंपनी इससे पहले 1980, 1983 , 1997, 2009, 2017 में बोनस दे चुकी है.

इस बीच बोनस शेयर की खबर आने से RIL के शेयर्स में तेजी देखी गई है. दोपहर 1:59 बजे कंपनी के शेयर बीते एक महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए. इस दौरान RIL 3056.65 रुपये/शेयर के भाव पर पहुंच गया.

Also Read: RIL 47th AGM: रिलायंस के शेयरों को क्यों रास नहीं आती सालाना आम बैठक, देखिए पिछले 10 साल के डेटा