रिलायंस इंडस्ट्रीज का ब्रुकफील्ड के साथ करार, रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

रिलायंस के साथ समझौता ज्ञापन ऑस्ट्रेलिया में ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञता लाने के लिए ब्रुकफील्ड द्वारा की जा रही प्रमुख पहलों में से एक है

Source: Canva

ब्रुकफील्ड असेट मैनेजमेंट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एक करार (MoU) किया है. इस डील के तहत कंपनियां ऑस्ट्रेलिया में रिन्युएबल एनर्जी की मैन्युफैक्चरिंग के मौके तलाशेंगी और डीकार्बनाइजेशन इक्विपमेंट को लेकर काम करेंगी.

RIL-ब्रुकफील्ड में क्या हुआ करार

इस करार मकसद ऑस्ट्रेलिया को PV मॉड्यूल, लंबी अवधि की बैटरी भंडारण और विंड एनर्जी के लिए कंपोनेंट जैसे क्लीन एनर्जी उपकरण का लोकल उत्पादन करने में सक्षम बनाकर एनर्जी ट्रांजिशन में तेजी लाना और जोखिम कम करना है.

Also Read: सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलिंडर, आज से कीमतों में 100 रुपये की कटौती

इस करार की शर्तों के तहत, ब्रुकफील्ड ऑस्ट्रेलिया के रिन्युएबल एनर्जी क्षेत्र में प्रत्यक्ष पूंजी निवेश (direct capital investment) और स्किल डेवलपमेंट, ज्ञान और विशेषज्ञता के रास्ते तलाशने के लिए रिलायंस के साथ काम करेगी ताकि देश को नेट जीरो फ्यूचर में बदलने में मदद मिल सके.

रिलायंस में, हम एक ग्लोबल क्लीन एनर्जी इको-सिस्टम बनाने के मिशन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं जो मानवता और प्रकृति के अनुकूल है, और दोनों के लिए फायदेमंद है. हमें विश्वास है कि रिलायंस और ब्रुकफील्ड ऑस्ट्रेलिया में ग्रीन एनर्जी के रास्ते तलाशेंगे, देश को नेट जीरो भविष्य में बदलने में तेजी लाएंगे और ग्लोबल ग्रीन एनर्जी के आंदोलन को बढ़ावा देंगे.
अनंत अंबानी डायरेक्टर, रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड

रिलायंस के साथ समझौता ज्ञापन ऑस्ट्रेलिया में ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञता लाने के लिए ब्रुकफील्ड द्वारा की जा रही प्रमुख पहलों में से एक है. इस साल मार्च में, इसने ओरिजिन एनर्जी के अधिग्रहण के लिए EIG के साथ एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. प्रस्तावित अधिग्रहण इस वक्त जरूरी मंजूरियों के दौर से गुजर रहा है.

Also Read: LPG, GST, दवाओं से लेकर हवाई किराए तक, आज से लागू हुए ये 10 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर