Rupee v/s Dollar: शुरुआती कारोबार में रुपया फिसला, इस भाव पर कर रहा ट्रेड; क्या हैं गिरावट की वजहें?

रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.69 पर खुला. फिर फिसलकर 85.75 पर आ गया,

Source: Canva

भारतीय रुपया, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.75 पर आ गया. डॉलर इंडेक्स और अमेरिका के 10 वर्ष के बॉन्ड यील्ड में तेजी का असर घरेलू करेंसी पर पड़ा है.

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.69 पर खुला. फिर फिसलकर 85.75 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट दर्शाता है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.64 पर बंद हुआ था.

वैश्विक बाजारों में भी कम कारोबार की आशंका है, क्योंकि ब्रिटेन और यूरोप जैसी प्रमुख इकोनॉमीज में छुट्टियां चल रही है.

डॉलर मजबूत स्थिति में

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, फॉरेन करेंसी ट्रेडर्स ने बताया कि 2024 में अधिकतर करेंसीज के मुकाबले डॉलर ने बढ़त दर्ज की और इस वर्ष भी ये मजबूत स्थिति में बना रहेगा. इसके अलावा लगातार विदेशी पूंजी की निकासी ने इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट्स को और भी प्रभावित किया.

इस बीच, छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.15% की गिरावट के साथ 104.48 पर रहा. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले कुछ सत्रों से 108 अंक के आसपास मजबूत बना हुआ है.

इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.44% की बढ़त के साथ 74.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, FIIs यानी विदेशी संस्थागत निवेशक, बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,782.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Also Read: New Pension Rule: 78 लाख पेंशनर्स को बड़ी राहत, किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन; विस्तार से समझ लीजिए बदले नियम की हर जरूरी बात