Rupee Update: फिर रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर खुला रुपया; क्‍या है कमजोरी की वजह?

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया, 83.84 पर क्‍लोज हुआ था.

Source: Canva

येन कैरी ट्रेड के जारी रहने और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंका के बीच घरेलू शेयरों से FIIs की निकासी जारी रहने के चलते मंगलवार को भारतीय रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला. ब्लूमबर्ग आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया, 2 पैसे कमजोर होकर 83.86 पर खुला.

सोमवार को ये डॉलर के मुकाबले 83.84 पर क्‍लोज हुआ था. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से पता चलता है कि न्यूयॉर्क में NDF मार्केट में रात भर के सेशन के दौरान रुपया 84.25 तक गिर गया था.

क्‍यों कमजोर हुआ रुपया?

रुपये में कमजोरी के पीछे फॉरेन इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) का घरेलू शेयरों से निकासी जारी रहना बड़ी वजह है. वहीं ब्रेंट क्रूड तेल की बढ़ती कीमत के चलते तेल आयातकों की ओर से डॉलर की बढ़ती मांग भी रुपये में कमजोरी की एक वजह थी. डॉलर इंडेक्स में 0.14% की बढ़ोतरी की मदद से ब्रेंट क्रूड 1.09% बढ़कर 77.13 डॉलर पर पहुंच गया.

मिडिल-ईस्‍ट में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के चलते तेल की कीमतों में तेजी आई है, जिससे आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका में संभावित मंदी की चिंता बनी हुई है.

येन पर क्‍या है अपडेट?

  • लगातार 5 दिनों की तेजी के बाद जापान की करेंसी येन में कमजोरी

  • मंगलवार की सुबह डॉलर के मुकाबले येन 1% कमजोर हुआ

  • डॉलर के मुकाबले येन 0.6% कमजोर होकर 145.02 पर आया

  • बीते तीन हफ्तों में डॉलर के मुकाबले येन करीब 14% मजबूत हुआ

Also Read: FIIs ने 3,531 करोड़ रुपये की बिकवाली की, नीरज चोपड़ा की फाइनल में धमाकेदार एंट्री