Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, डॉलर इंडेक्स में गिरावट से फायदा

रुपया 12 पैसे चढ़कर 87.21 पर बंद हुआ. सोमवार को ये 87.33 पर बंद हुआ था.

Source: Canva

Rupee Value Against Dollar: भारतीय रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ बंद हुआ. असल में डॉलर इंडेक्स गिरकर छह महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. रुपये को डॉलर में आई इस गिरावट का फायदा मिला. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक रुपये का मूल्य 12 पैसे चढ़कर 87.21 पर बंद हुआ. सोमवार को ये 87.33 पर बंद हुआ था.

भारतीय करेंसी चार पैसे गिरकर 87.37 पर खुली. कारोबारी टैरिफ आउटलुक से जुड़ी चिंताओं को लेकर सतर्क हैं. इंट्राडे में रुपया 0.19% की तेजी के साथ डॉलर के मुकाबले 87.17 के हाई पर पहुंच गया.

RBI ने भी दिया था दखल

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने घरेलू करेंसी में गिरावट को रोकने के लिए फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में अमेरिकी करेंसी को बेचा है. रुपये को इसका भी फायदा मिला है.

शेयर बाजार ने भी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी के बीच अमेरिका में ग्रोथ में सुस्ती के अनुमानों पर प्रतिक्रिया दी है. ऐसे में फेडरल रिजर्व के आने वाली पॉलिसी बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने की उम्मीद है. जबकि बाजार मई में दरों में कटौती को लेकर बंटा हुआ है. मेकलाई फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर रितेश भंसाली के मुताबिक मंदी से जुड़े जोखिम बढ़े हैं.

Also Read: FIIs ने ₹2,824 करोड़ की बिकवाली की, DIIs ने की ₹2,002 करोड़ की खरीदारी