SEBI ने इंडसइंड बैंक के पूर्व CEO समेत 5 लोगों पर लगाया बैन, नहीं कर सकेंगे शेयरों की खरीद-बिक्री

इंडसइंड बैंक की इंटरनल टीम ने मार्च 2024 में 2,362 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया था.

Source : NDTV Profit

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के पूर्व CEO समेत 4 लोगों के शेयर खरीदने-बेचने पर बैन लगाया है. SEBI ने अंतरिम आर्डर में बताया है कि पूर्व CEO, सुमंत कठपलिया को डेरिवेटिव अकाउंटिंग में गैप के बारे में 2023 से पता था.

इसमें पूर्व कार्यकारी निदेशक और डिप्‍टी CEO अरुण खुराना, ट्रेजरी ऑपरेशन हेड सुशांत सौरव, GMG ऑपरेशन हेड रोहन जथन्ना और कंज्‍यूमर बैंकिंग ऑपरेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल मार्को राव शामिल हैं.

SEBI ने बुधवार को जारी एक अंतरिम आदेश में कहा कि इन व्यक्तियों को अगले आदेश तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह से शेयर की खरीद, बिक्री या लेनदेन करने से रोक दिया गया है.

बता दें कि इंडसइंड बैंक की इंटरनल टीम ने मार्च 2024 में 2,362 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया था.

Also Read: इंडसइंड बैंक में फिर मिली अकाउंटिंग गड़बड़ियां, शेयर लुढ़का, कितने का होगा नुकसान?

इंडसइंड बैंक ने KPMG को जनवरी 2024 में एक्सटर्नल ऑडिट के लिए नियुक्त किया है. KPMG ने फरवरी 2024 में 2,093 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया था.

सुमंत कठपालिया, अरुण खुराना और रोहन जथन्ना ने दिसंबर 2023 में अपने शेयर बेचे, जबकि सुशांत सौरव और अनिल राव ने नवंबर 2023 में अपने शेयर बेचे.

रेगुलेटर के मुताबिक, उसने 10 मार्च को ही जांच शुरू कर दी थी और ढाई महीने के दौरान SEBI ने कभी भी अपनी जांच प्रक्रिया बंद नहीं की.

कठपालिया और खुराना ने पिछले महीने एक्सटर्नल प्रोफेशनल फर्मों की जांच के बाद एकाउंटिंग की गड़बड़ी पर नैतिक जवाबदेही लेते हुए इस्तीफा दे दिया था.