SEBI का IIFL पर बड़ा एक्शन, 2 साल तक नहीं जोड़ पाएगी नए ग्राहक

SEBI ने IIFL सिक्योरिटीज पर नए ग्राहक जोड़ने से दो साल के लिए बैन लगा दिया है.

Source: Reuters

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने स्टॉक ब्रोकरेज फर्म, IIFL सिक्योरिटीज (IIFL Securities) पर नए ग्राहक जोड़ने पर दो साल के लिए बैन लगा दिया है. IIFL पर आरोप है कि वो अपने ग्राहकों के फंड्स को खुद के फंड्स के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर रहा था. वो क्रेडिट बैलेंस क्लाइंट्स के फंड्स को न केवल उसके डेबिट बैलेंस क्लाइंट्स, बल्कि खुद के ट्रेड्स को फंड करने के लिए भी इस्तेमाल कर रहा था.

रेगुलेटर की कड़ी नजर

ग्राहकों के फंड्स के गलत इस्तेमाल को लेकर SEBI लगातार कार्रवाई कर रहा है और ये उसी सिलसिले की एक कड़ी है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने साल 2011 से 2017 के दौरान IIFL सिक्योरिटीज के खिलाफ कई बार जांच की थी. SEBI ये देखना चाहता था कि क्या ब्रोकरेज ने क्लाइंट्स की सिक्योरिटीज को लेकर बने नियमों का पालन किया है.

साल 2017 से उल्लंघन के मामले नहीं दिखे

SEBI ने अपने आदेश में ये भी आरोप लगाया है कि IIFL ने अपने खातों को उपयुक्त नामावली नहीं दी है. SEBI ने कहा कि हालांकि, साल 2017 से IIFL सिक्योरिटीज ने अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिशें की हैं और दिखा है कि अब उल्लंघन नहीं हुए हैं. आदेश में कहा गया है कि मार्च 2017 से क्लाइंट्स के फंड्स का गलत इस्तेमाल, क्लाइंट्स के फंड्स को अपने खुद के फंड्स के साथ मिलाने के मामले देखने को नहीं मिले हैं.

इसलिए, रेगुलेटर ने IIFL सिक्योरिटीज का ब्रोकर सर्टिफिकेट रद्द नहीं किया है. उसका कहना है कि ये एक्शन सजा के तौर पर गलत होगा.