SEBI ने कार्वी इन्वेस्टर सर्विसेज के नए क्लाइंट जोड़ने पर लगाई रोक

SEBI के अधिकारियों की एक टीम ने 15-17 मार्च 2023 के दौरान हैदराबाद में कार्वी इन्वेस्टर सर्विसेज लिमिटेड (KISL) के रजिस्टर्ड ऑफिस का दौरा किया था.

Source: Reuters

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कार्वी इन्वेस्टर सर्विसेज लिमिटेड (KISL) के नए क्लाइंट जोड़ने पर रोक लगा दी है. SEBI की टीम की जांच के मुताबिक, KISL अब मर्चेंट बैंकर के रूप में ऑपरेट नहीं करता है. SEBI ने जांच में पाया कि KISL ने मर्चेंट बैंकर रेगुलेशन का भी उल्लंघन किया है.

आपको बता दें, SEBI के अधिकारियों की एक टीम ने 15-17 मार्च 2023 के दौरान हैदराबाद में KISL के रजिस्टर्ड ऑफिस का दौरा किया. उस दौरान SEBI ने पाया KISL का ऑफिस वहां से नहीं चल रहा रहा था, इसके बाद SEBI ने KISL के कर्मचारियों के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास किया.

उस ऑफिस में मौजूद लोगों के साथ बातचीत से SEBI को ये भी पता चला कि केवल कार्वी डेटा मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (KDMSL) उस जगह से काम कर रही थी. ये कंपनी केवल पैन और आधार कार्ड से संबंधित सर्विस देती है. SEBI की टीम पाया कि उस ऑफिस में KISL का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था.

KISL के पास इंफ्रास्ट्रक्चर और लोग नहीं

SEBI की टीम को वहां पर एक नोटिस मिला जिसमें KISL के कुछ नंबर्स मिले इसके बाद SEBI ने उन नंबरों के जरिए उनसे बात करने का प्रयास किया गया लेकिन KISL से बातचीत नहीं हो पाई. SEBI ने इसके बाद अपने ऑर्डर में कहा कि KISL के पास मर्चेंट बैंकर के रूप में काम करने के लिए कोई इंफ्रास्ट्रक्चर और कर्मचारी नहीं है. ऐसी परिस्थिति में ये मर्चेंट बैंकर रेगुलेशन 1992 का उल्लंघन है और KISL अब SEBI रजिस्टर्ड मर्चेंट बैंकर बने रहने के योग्य नहीं है.