SEBI ने की सिक्योरिटीज मार्केट पर गलत जानकारी फैलाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट्स की पहचान; 8,890 मामलों में होगी कानूनी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां कुछ एंटिटीज SEBI रजिस्टर्ड मार्केट इंटरमीडियरीज के तौर पर खुद को पेश करती हैं, फिर निवेशकों से पैसे वसूलती हैं.

Source: Reuters

SEBI ने सोशल मीडिया पर सिक्योरिटी मार्केट से जुड़ी गलत जानकारी देने वाली 8,890 पोस्ट्स की पहचान की है, जिनमें कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां कुछ एंटिटीज SEBI रजिस्टर्ड मार्केट इंटरमीडियरीज के तौर पर खुद को पेश करती हैं, फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स के जरिए निवेशकों को भ्रमित करती हैं.

हाल के महीनों में SEBI को इस तरह की शिकायतें भी मिली थीं, जिनमें कुछ लोग गलत ढंग से खुद को रजिस्टर्ड मार्केट इंटरमीडियरीज बता रहे थे. ये लोग निवेशकों से सिक्योरिटीज खरीदने के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे थे.

इन शिकायतों के चलते मार्च 2024 में स्टॉक एक्सचेंजेज ने ज्वाइंट प्रेस रिलीज में निवेशकों से सिर्फ मान्यता प्राप्त स्टॉक ब्रोकर्स से ट्रांजैक्शंस करने की अपील की थी. इन्वेस्टर्स से स्टॉक ब्रोकर्स और उनके बैंक अकाउंट्स को ऑफिशियल एक्सचेंज वेबसाइट्स से वेरिफाई करने को भी कहा गया था.

साथ ही स्टॉक ब्रोकर्स से गलत पहचान वाले मामलों की शिकायत पुलिस से करने के साथ-साथ बड़े अखबारों में इसका पब्लिक नोटिस जारी करने और अपने ग्राहकों को सूचित करने के लिए भी कहा गया था.

SEBI के मुताबिक 17 जुलाई 2024 तक सिक्योरिटीज मार्केट से ताल्लुक रखने वाली 8,890 अवैध/भ्रामक सोशल मीडिया कंटेंट की घटनाओं की पहचान की गई है.' रेगुलेटर ने कहा कि स्टॉक एक्सचेंजेज और डिपॉजिटर्स के साथ मिलकर SEBI इन्वेस्टर एजुकेशन और जागरुकता अभियानों को भी तेज कर रही है.