SEBI ने IIFL कैपिटल को जारी की चेतावनी, जानिए क्या है मामला?

हालांकि SEBI की ओर से की उठाए गए इस कदम का कंपनी के शेयरों पर कुछ फर्क नहीं दिखाई दिया. शेयर 2% की मजबूती के साथ 208.99 रुपये तक ट्रेड करता हुआ नजर आया.

Source: NDTV Profit

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने IIFL कैपिटल सर्विसेज को डेट सिक्योरिटीज में ड्यू डिलिजेंस यानी उचित जांच-पड़ताल के संबंध में एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र (Administrative warning letter) जारी किया है. ये चेतावनी पिछले हफ्ते जारी की गई है, ये जानकारी कंपनी ने एक्सचेंजों को दी है.

SEBI ने क्यों जारी की चेतावनी

SEBI ने अप्रैल 1, 2022 से अप्रैल 30, 2024 के दौरान कंपनी के मर्चेंट बैंकिंग डिवीजन की ओर से संभाले गए डेट इश्यू का निरीक्षण किया था. इस पर कंपनी के जवाब के बाद, SEBI ने एक एडमिनिस्ट्रेटिव लेटर जारी किया था.

जिसमें कंपनी की ओर से इश्यू से जुड़े खर्चों के अलग-अलग ब्यौरे और ऑफर डॉक्यूमेंट्स में हर इंटरमीडियरी को फीस पेमेंट की टाइमलाइन के डिस्क्लोजर के बारे में किए गए ड्यू डिलिजेंस के बारे में चिंता जताई गई.

हालांकि SEBI की ओर से की उठाए गए इस कदम का कंपनी के शेयरों पर कुछ फर्क नहीं दिखाई दिया. शेयर 2% की मजबूती के साथ 208.99 रुपये तक ट्रेड करता हुआ नजर आया.

SEBI की ओर से जारी किए गए एडमिनिस्ट्रेटिव लेटर को लेकर कंपनी का कहना है कि इसका कोई बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. SEBI ने इसके पहले कई कंपनियों जैसे एक्सिस कैपिटल और जे एम फाइनेंशियल के डेट मर्चेंट बैंकिंग बिजनेसेज को बैन किया था, क्योंकि इन्होंने नियमों का उल्लंघन किया था.

IIFL कैपिटल सर्विसेज, जिसे कि पहले इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, भारत की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट फुल-सर्विस रिटेल और इंस्टीट्यूशनल ब्रोकिंग हाउस है.