OYO IPO में हो सकती है देरी, SEBI ने IPO की अर्जी लौटाई, फिर से दाखिल करने को कहा

OYO ने सितंबर 2021 में 8430 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI के पास दस्तावेज जमा कराए थे.

Source: Wikimedia Commons

मार्केट रेगुलेटर SEBI ने OYO की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड (Oravel stays Limited) IPO दस्तावेज को वापस लौटा दिया है. SEBI ने कंपनी से कुछ संशोधनों के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को फिर से जमा कराने का आदेश दिया है.

OYO IPO में हो सकती है देरी

SEBI के इस फैसले से OYO के IPO में देरी हो सकती है. SEBI ने 30 दिसंबर, 2022 को कंपनी के IPO दस्तावेज को वापस कर दिया था और इसे संशोधन के साथ फिर दायर करने के लिए कहा है.

SEBI ने दस्तावेजों में किए जाने वाले जरूरी संशोधनों के बारे में विस्तार से नहीं बताया है. कंपनी ने कहा था कि वह IPO के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और कारोबार के विस्तार में करेगी.

कंपनी आई मुनाफे में

OYO ने सितंबर 2021 में SEBI को 8,430 करोड़ रुपये के IPO के लिए अर्जी दी थी. जिसमें 7,000 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,430 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में 63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था, जबकि इससे एक साल पहले की इसी अवधि में उसे 280 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

बता दें कि फिलहाल, OYO दुनिया भर के 35 देशों के 10 हजार शहरों में हॉस्पिटैलिटी सर्विस मुहैया कराती है.