Market Closing: आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 5 महीने की ऊंचाई पर बंद

शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली और बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा.

Source: Canva

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी दिखी, जिसके दम पर सेंसेक्स पांच महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ. आज मेटल, एनर्जी और मीडिया शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया, लेकिन बैंकिंग और ऑटो शेयरों में हुई खरीदारी ने बाजार को संभाला.

अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस को MSCI डोमेस्टिक इंडेक्स से निकालने के बाद दोनों शेयरों में गिरावट रही. मैक्स हेल्थकेयर को MSCI ने आश्चर्यजनक रूप से मिडकैप कैटेगरी में जोड़ा, जिससे शेयर मजबूत हुआ.

निचले स्तर से सेंसेक्स 500 अंक सुधरा

आज सेंसेक्स करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 61,857 पर खुला. लेकिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61,600 के लेवल को तोड़ता हुआ दिन के निचले स्तर 61,578 तक पहुंचा. पहले हाफ में ही बाजार में रिकवरी देखने को मिली, जो दूसरे हाफ में भी जारी रही. सेंसेक्स इस बीच 62,000 के लेवल के ऊपर भी निकला, और दिन के उच्चतम स्तर 62,110 तक पहुंचा. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर के नजदीक 0.2% या 123 अंक चढ़कर 62,028 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

निफ्टी में 150 अंक की रिकवरी

निफ्टी शुक्रवार को 18,273 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 18,200 के लेवल को तोड़कर 18,194 तक पहुंचा. लेकिन पहले हाफ में रिकवरी, जो दूसरे हाफ में भी जारी रही, से निफ्टी 18,342 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.1% या 18 अंक चढ़कर 18,315 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • आयशर मोटर्स (+6.49%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.97%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.79%)

  • एक्सिस बैंक (+1.64%)

  • HUL (+1.2%)

TOP LOSERS

  • हिंडाल्को (-3.83%)

  • BPCL (-2.86%)

  • पावरग्रिड (-2.74%)

  • NTPC (-2.56%)

  • टाटा स्टील (-1.69%)

बैंकिंग, ऑटो का रहा जोर

SIAM के आंकड़े से ऑटो ने बाजार को लीड किया और 0.77% चढ़कर बंद हुआ. वहीं, बैंक निफ्टी में 0.73% की तेजी रही. मेटल 1.84% टूटा. तेल गैस शेयरों में 0.89% की गिरावट रही.

मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली

शुक्रवार को मिडकैप और स्मॉलकैप कमजोर होकर कारोबार करते नजर आए. मिडकैप 0.49% टूटा और इसके 37 शेयरों में बिकवाली रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.14% टूटा और इसके 35 शेयरों में बिकवाली रही.

ओवरऑल कैसा रहा बाजार?

बेंचमार्क भले ही हरे निशान पर बंद हुए, लेकिन बाजार में ओवरऑल बिकवाली छाई रही. BSE सेंसेक्स में 1,650 शेयरों में खरीदारी, वहीं 1,859 शेयरों में बिकवाली रही. 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

इस हफ्ते किन सेक्टर में रहा शानदार कारोबार?

निफ्टी ऑटो 4.2% और निफ्टी बैंक 2.7% चढ़कर इस हफ्ते के टॉप परफॉर्मर इंडेक्स रहे. वहीं, PSU बैंक ने 4.3% टूटकर इस हफ्ते सबसे निराशाजनक प्रदर्शन किया.

सपाट कारोबार के बाद चढ़ा निफ्टी

पिछले हफ्ते सपाट कारोबार के बाद निफ्टी में इस हफ्ते खरिदारी दिखी और इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ.