Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल

खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स ने पहली बार 79,600 के स्तर को पार किया. हालांकि जल्द बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई. आखिर में सेंसेक्स 210 और निफ्टी 34 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

ये हफ्ता भारतीय बाजारों के लिए बेहद खास रहा, लगातार चार दिनों तक बाजार में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बने, आज शुक्रवार को भी बाजारों ने नई ऊंचाइयों को छुआ, लेकिन बंद होते होते बाजार रिकॉर्ड स्तरों से फिसलकर बंद हुए है.

खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया. इंट्राडे में सेंसेक्स ने पहली बार 79,600 के स्तर को पार किया. निफ्टी ने भी 24,150 के स्तर को पहली बार पार किया. इस ऊंचाई पर बाजार ज्यादा देर तक टिके नहीं रह सके, लगातार चार दिनों की तेजी से लबालब भरे बाजार में लिहाजा मुनाफावसूली शुरू हो गई.

अंत में सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 639 अंक फिसलकर 210 अंकों की कमजोरी के साथ 79,033 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ऊपरी स्तरों से 164 अंक फिसलकर बंद 24,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.

टैरिफ बढ़ाने के बाद भारती एयरटेल का शेयर 4% से ज्यादा गिरा. फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली. टोरेंट फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा, डिवीज लैब्स, नैटको फार्मा के शेयर चढ़े. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.56% की तेजी

TOP GAINERS

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स (+6.04%)

  • कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (+5.58%)

  • पतंजलि फूड्स (+5.39%)

  • अपोलो टायर्स (+4.86%)

  • KPIT टेक्नोलॉजीज (+4.73%)

  • निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.84% की तेजी

TOP GAINERS

  • CDSL (+20%)

  • IIFL फाइनेंस (+7.80%)

  • प्राज इंडस्ट्रीज (+7.70%)

  • CEAT (+7.35%)

  • महानगर गैस (+6.76%)

सेंसेक्स 79,100 के नीचे बंद

सेंसेक्स आज 79,457 पर खुला. दिन में ये 79,671.58 की ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.27% या 210 अंक गिरकर 79,033 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,100 के नीचे बंद

निफ्टी 24,086 पर खुला. निफ्टी 24,174 की ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.14% या 34 अंक गिरकर 24,011 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • डॉ रेड्डीज (+2.63%)

  • ONGC (+2.56%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (+2.19%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+1.91%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+1.88%)

TOP LOSERS

  • एक्सिस बैंक (-1.95%)

  • ICICI बैंक (-1.86%)

  • भारती एयरटेल (-1.82%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-1.51%)

  • इंडसइंड बैंक (-1.48%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों को छोड़ दें तो ओवरऑल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस 1.68% चढ़ा. फार्मा में 1.11% की तेजी दिखी. एनर्जी 1.08% चढ़ा.

वहीं पूरे हफ्ते को देखें तो एनर्जी 3.33% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 3.02% की तेजी देखने को मिली.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,180 शेयर चढ़े और 1,725 शेयर टूटे. 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: नए शिखर पर बाजार, निफ्टी बैंक की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग, HDFC बैंक ने भरा जोश
2 Market Closing: नई ऊंचाई पर बाजार; सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार बंद, IT ने भरा जोश
3 Market Closing: निफ्टी, सेंसेक्स नए शिखर पर; बैंकों के साथ ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी
4 Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; निफ्टी 67 अंक चढ़ा, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी
5 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 736 अंक, सेंसेक्स 2303 अंक चढ़ा