Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 76 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, IT में बड़ी खरीदारी

गुरुवार को बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. हालांकि दिन में मुनाफावसूली का दबाव भी बना, मगर आखिर में सेंसेक्स 204 और निफ्टी 76 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब हुए.

Source: Canva

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ. मगर बावजूद इसके गुरुवार को बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद भी हुआ.

दरअसल बाजार को कहीं से भी पॉजिटिव ट्रिगर नहीं मिल रहा है. बुधवार को US फेड से किसी तरह की नरमी नहीं मिलने से डाओ गिरकर बंद हुआ. डाओ फ्यूचर्स सुबह से ही कमजोरी के संकेत दे रहा है, यूरोप के बाजार भी गिरकर खुले. इन संकेतों के चलते बाजार में दिनभर दबाव बना रहा. किसी ट्रिगर के अभाव में बाजार में कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है. अब बाजार के अगले ट्रिगर बजट से जुड़ी खबरों से मिलेंगे.

आखिर में सेंसेक्स 204 और निफ्टी 76 अंक चढ़कर बंद हुआ. ये सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. बेंचमार्क इंडेक्स के बाहर के शेयरों में जमकर कारोबार हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स एक परसेंट की तेजी के साथ बंद हुए.

सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी है. BHEL, GAIL के शेयर 4.5% तक चढ़े. डिफेंस शेयरों में भी 5% से ज्यादा तक का उछाल देखा गया. भारत डायनेमिक्स, BEL, कोचीन शिपयार्ड, BEML के शेयरों में तेजी आई.

IT कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. HCL, TCS, विप्रो, टेक महिंद्रा सभी के शेयर चढ़े.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.79% की तेजी

TOP GAINERS

  • ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (+10.95%)

  • पेटीएम (+7.55%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+5.79%)

  • गुजरात गैस (+5.41%)

  • भारत डायनेमिक्स (+5.30%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.67% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • श्री रेणुका शुगर्स (+12.09%)

  • प्राज इंडस्ट्रीज (+8.40%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+5.67%)

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज (+4.65%)

  • KEC इंटरनेशनल (+4.43%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 77,102 पर खुला. दिन में ये 77,145.46 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.27% या 204 अंक चढ़कर 76,811 पर बंद हुआ. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 23,481 पर खुला. दिन में ये 23,481 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.33% या 76 अंक चढ़कर 23,399 पर बंद हुआ. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • श्रीराम फाइनेंस (+4.92%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.21%)

  • HDFC लाइफ (+3.20%)

  • डिवीज लैब्स (+3.16%)

  • टाइटन (+2.68%)

TOP LOSERS

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-1.57%)

  • आयशर मोटर्स (-1.06%)

  • एक्सिस बैंक (-1.04%)

  • पावर ग्रिड (-1.03%)

  • ब्रिटानिया (-1.03%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

रियल्टी में सबसे ज्यादा 2.24% की तेजी देखने को मिली. IT 1.03% चढ़ा. ऑटो में 0.7% की तेजी आई. वहीं मीडिया 1.09% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,355 शेयर चढ़े और 1,534 शेयर टूटे. 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल
2 Market Closing: नई ऊंचाई पर बाजार; सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार बंद, IT ने भरा जोश
3 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; निफ्टी 67 अंक चढ़ा, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी
5 Market Closing: दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी सपाट बंद, रियल्टी ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी