Market Closing: बाजार में मजबूती कायम; निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, मेटल, रियल्टी में खरीदारी

बाजार बढ़त के साथ खुला. हालांकि शुरुआती मिनटों में ही गिरावट भी आ गई. सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार गिरावट से उबरा. इसके बाद बाजार में तेजी बनी रही. डिफेंस और रेलवे के शेयरों पर कुछ दबाव दिखा.

Source: Canva

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिलेजुले थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को बंद थे, लेकिन एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा था. इन संकेतों के चलते ही बढ़त पर खुलने के बाद बाजार ने गोता खा लिया. सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार गिरावट से उबरा. इसके बाद बाजार में तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 141 और निफ्टी 51 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बैंक निफ्टी में बुधवार की जोरदार तेजी का असर आज भी दिखा. बैंक निफ्टी 385 अंक चढ़कर बंद हुआ. रियल्टी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हुई.

रेलवे और डिफेंस के शेयरों कुछ दबाव दिखा. दूसरी सरकारी कंपनियों के शेयर भी लुढ़के. वहीं रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे कमजोर होकर 83.65 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.95% की तेजी

TOP GAINERS

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (+20%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+7.04%)

  • भारत फोर्ज (+5.68%)

  • दीपक नाइट्राइट (+4.87%)

  • बंधन बैंक (+4.60%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.61% की तेजी

TOP GAINERS

  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (+19.32%)

  • गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (+9.49%)

  • सोनाटा सॉफ्टवेयर (+7.34%)

  • सिटी यूनियन बैंक (+6.02%)

  • हिमाद्रि स्पेशिएलिटी केमिकल (+5.00%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 77,555 पर खुला. दिन में ये 77,643 की ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.18% या 141 अंक चढ़कर 77,479 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 23,586 पर खुला. निफ्टी 23,624 की ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.22% या 51 अंक चढ़कर 23,567 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • हिंडाल्को (+2.34%)

  • ग्रासिम (+2.20%)

  • JSW स्टील (+1.86%)

  • BPCL (+1.82%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+1.54%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.40%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-2.04%)

  • सन फार्मा (-1.80%)

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (-1.04%)

  • NTPC (-1.03%)

ज्यादातर सेक्टरों में तेजी

रियल्टी 2.02% चढ़ा. मेटल में 1.82% की तेजी दिखी. निफ्टी बैंक 0.75% चढ़ा. वहीं ऑटो 0.45% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,285 शेयर चढ़े और 1,568 शेयर टूटे. 128 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल
2 Market Closing: नई ऊंचाई पर बाजार; सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार बंद, IT ने भरा जोश
3 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; निफ्टी 67 अंक चढ़ा, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी
5 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 76 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, IT में बड़ी खरीदारी