Market Closing: बाजार शानदार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 22,300 के पार, अधिकतर सेक्टर चढ़े

सिटी रिसर्च की कल्याण ज्वेलर्स पर पॉजिटिव राय के बाद शेयर ने ऑल टाइम हाई बनाया. L&T, सनफार्मा और ग्रासिम ने भी रिकॉर्ड हाई बनाया.

Source: Canva

शेयर बाजार वित्तीय वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन शानदार मजबूती के साथ बंद हुए. बाजार मजबूती के साथ खुले और ये तेजी दिन के आखिरी आधे घंटे तक जारी भी रही. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचे. आखिरी आधे घंटे में जोरदार बिकवाली नजर आई, लेकिन इसके बावजूद निफ्टी 203 और सेंसेक्स 655 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए.

सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुले. बाजार में तेजी समय के साथ बढ़ती गई. सभी सेक्टरों में मजबूती के साथ कारोबार नजर आया. निफ्टी इस बीच 22,500 और सेंसेक्स 71,100 के लेवल के पार तक पहुंचे. यहां से बाजार पर दबाव दिखा. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 500 और निफ्टी करीब 250 अंक टूटा. IT, प्राइवेट बैंक और तेल सेक्टरों पर दबाव साफ नजर आया.

इस बीच, ICICI सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग और ICICI बैंक में मर्जर की खबरों से शेयर 4% से ज्यादा टूटा. सिटी रिसर्च की कल्याण ज्वेलर्स पर पॉजिटिव राय के बाद शेयर ने ऑल टाइम हाई बनाया.

L&T, सनफार्मा और ग्रासिम ने भी रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी ऑटो इस बीच नई ऊंचाई पर पहुंचा. अंबुजा सीमेंट्स में अदाणी परिवार के हिस्सेदारी बढ़ाने से शेयर में करीब 2% की तेजी दिखी.

सेंसेक्स 73,700 के करीब बंद

सेंसेक्स की शुरुआत अच्छी रही और ये 73,149 पर खुला. बाजार में तेजी की बदौलत ये 74,190 अंक के इंट्राडे हाई तक भी पहुंचा. आखिरी आधे घंटे में बिकवाली के चलते ये ऊपरी स्तरों से फिसला. कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.91% या 666 अंक चढ़कर 73,662 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: NSE
Source: NSE
Source: NSE

निफ्टी 22,300 के करीब बंद

निफ्टी अपनी पॉजिटिव शुरुआत के साथ 22,164 पर खुला. बाजार में तेजी के चलते ये 22,516 के इंट्राडे हाई तक गया. बाजार में आखिरी आधे घंटे में दबाव आया. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.92% या 203 अंक चढ़कर 22,327 पर बंद हुआ. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ग्रासिम (+4.42%)

  • बजाज फिनसर्व (+4.07%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.44%)

  • बजाज फाइनेंस (+3.02%)

  • आयशर मोटर्स (+2.87%)

TOP LOSERS

  • एक्सिस बैंक (-0.6%)

  • बजाज ऑटो (-0.6%)

  • टेक महिंद्रा (-0.54%)

  • RIL (-0.52%)

अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 2.62% चढ़ा. निफ्टी ऑटो में 1.29%, निफ्टी मेटल में 1.25% और निफ्टी फार्मा में 1.21% की बढ़त रही. हालांकि, निफ्टी मीडिया 0.7% टूटकर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप100 0.5% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा इंडियन बैंक 4.18% चढ़ा.

निफ्टी स्मॉलकैप100 0.04% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा एजिस लॉजिस्टिक्स 12.9% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,813 शेयर चढ़े जबकि 2,012 टूटे. 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

इस हफ्ते का लीडर रहा निफ्टी रियल्टी

निफ्टी रियल्टी इस हफ्ते 3% चढ़ा. इसके साथ ही, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.9%, निफ्टी ऑटो में 1.8% और निफ्टी PSU बैंक में 1.7% की तेजी रही. निफ्टी मीडिया इस हफ्ते 2.9% टूटा. निफ्टी IT में 0.8% की गिरावट रही.

लगातार दूसरे हफ्ते तेजी

निफ्टी इस हफ्ते 1.12% चढ़कर बंद हुआ. बीते हफ्ते निफ्टी में महज 0.33% का उछाल आया था.