Market Closing: लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद, निफ्टी 19,100 के पार

ज्यादातर सेक्टरों में रही हरियाली. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी हरियाली, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04% और मिडकैप इंडेक्स 0.21% चढ़ा.

Source: Canva

भारतीय बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए. हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स करीब 330 अंक बढ़कर 64,113 और निफ्टी 94 अंक चढ़कर 19,141 पर बंद हुआ. आज ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं. कारोबार की शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई थी, मगर शुरुआती घंटे में बाजार इससे उबर गए और बढ़त पर बंद हुए.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की गुरुवार को बहुत पिटाई हुई थी, थोड़ी रिकवरी बीते शुक्रवार को हुई तो थोड़ी रिकवरी आज दिखी. S&P BSE मिडकैप इंडेक्स 0.21% और S&P BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04% मजबूत हुआ.

आज की तेजी का सारा श्रेय ग्लोबल संकेतों को जाता है. आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत सुबह से ही अच्छे थे. हमारे बाजारों के खुलने से पहले जापान के निक्केई को छोड़कर सभी एशियाई इंडेक्स हरे निशान में थे. डाओ फ्यूचर्स भी सुबह से ही अच्छी मजबूती के संकेत दे रहा था. दोपहर में खुले यूरोपीय बाजारों की तेजी ने हमारे बाजारों को जोश से भर दिया.

सेंसेक्स 64,100 के ऊपर बंद

सेंसेक्स गिरावट के साथ 63,885 पर खुला. इसने इंट्रा-डे में 64,184 की ऊंचाई को भी छुआ. आखिर में कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.52% या 330 अंक की तेजी के साथ 64,113 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में से 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,100 के ऊपर बंद

निफ्टी भी गिरावट के साथ 19,053 पर खुला. इसने इंट्रा-डे में 19,158 का ऊपरी स्तर भी छुआ. आखिर में निफ्टी 0.49% या 94 अंक बढ़कर 19,141 पर बंद हुआ. इसके 50 शेयरों 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • BPCL (+3.45%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.24%)

  • ONGC (+2.17%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (+1.91%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+1.73%)

TOP LOSERS

  • UPL (-4.59%)

  • टाटा मोटर्स (-1.85%)

  • मारुति सुजुकी इंडिया (-1.53%)

  • Eicher मोटर्स (-1.32%)

  • एक्सिस बैंक (-1.31%)

ज्यादातर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 0.6% चढ़कर 43,039 पर बंद हुआ. फाइनेंशियल सर्विसेज 0.6%, ऑटो 0.90% चढा. वहीं रियल्टी शेयरों में 2.14% और PSU बैंक में 0.14% की तेजी देखने को मिली. ऑयल और गैस भी 1.34% चढ़कर बंद हुआ.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 1,924 शेयरों में खरीदारी और 1,809 में बिकवाली रही.