शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 235 अंक गिरकर 65,795 और निफ्टी 48 अंक गिरकर 19,717 पर बंद हुआ.
आज कारोबार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई थी. गुरुवार को RBI के अनसिक्योर्ड लोन पर रिस्क वेटेज बढ़ाने से बैंकों और NBFCs के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई. बैंक निफ्टी 1.3% टूटा, मगर सरकारी बैंकों की जमकर धुनाई हुई, NIFTY PSU BANK इंडेक्स 2.4% गिरकर बंद हुआ. NIFTY फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी 0.9% की गिरावट रही. बाजार को बैंकों के मार्जिन में कमी की आशंका है.
बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में गिरावट का नुकसान पूरे बाजार को उठाना पड़ा. आज ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी.
सबसे ज्यादा गिरने वाले बैंक
SBI (-3.72%)
IDFC फर्स्ट बैंक -(3.56%)
एक्सिस बैंक (-3.28%)
सबसे ज्यादा गिरने वाले NBFC
बजाज फाइनेंस (-1.91%)
श्रीराम फाइनेंस (-2.34%)
बजाज फिंसर्व (-0.47%)
सेंसेक्स 65,700 के ऊपर बंद
सेंसेक्स गिरावट के साथ 65,789 पर खुला. इसने इंट्रा-डे में 66,038 की ऊंचाई को भी छुआ. आखिर में कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.28% या 188 अंक की गिरावट के साथ 65,795 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में से 13 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.
निफ्टी 19,700 के ऊपर बंद
निफ्टी भी गिरावट के साथ 19,675 पर खुला. इसने इंट्रा-डे में 19,667 का निचला स्तर भी छुआ. आखिर में निफ्टी 0.17% या 33 अंक बढ़कर 19,732 पर बंद हुआ. इसके 50 शेयरों 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
SBI लाइफ (+3.95%)
अपोलो हॉस्पिटल (+2.74%)
HDFC लाइफ (+2.73%)
L&T (+1.81%)
टाटा कंज्यूमर (+1.52%)
TOP LOSERS
SBI (-3.72%)
एक्सिस बैंक (-3.28%)
ONGC (-2.48%)
BPCL (-2.07%)
बजाज फाइनेंस (-1.91%)
ज्यादातर सेक्टर में गिरावट
बैंक निफ्टी 1.31% गिरकर 43,584 पर बंद हुआ. फाइनेंशियल सर्विसेज 0.9% गिरा. PSU बैंक में 2.39% की गिरावट देखने को मिली. ऑयल और गैस भी 1.11% गिरकर बंद हुआ.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
BSE सेंसेक्स में 2,003 शेयरों में खरीदारी और 1,726 में बिकवाली रही.