Market Closing: बाजार लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद, निफ्टी निकला 21,400 के पार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बैंक शेयरों ने अच्छा साथ दिया, मगर IT शेयरों ने दबाव बनाने का काम किया.

Source: BQ Prime

मंगलवार को भी बाजार में तेजी कायम रही. लंबे वीकेंड़ के बाद बाजार खुले तो ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं थे. एशिया के ज्यादातर बाजार नीचे थे. इंफोसिस, पेटीएम सहित कई कंपनियों की ओर से खराब संकेत मिल रहे थे. ऐसे में शुरुआत ठंडी रही. मगर शुरुआती कारोबार में ही बाजार कमजोरी से निपटने लगे. दोपहर में खरीद बढ़ने से तेजी की रफ्तार बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे. अधिकतर सेक्टर हरे निशान के साथ कारोबार करते नजर आए. निफ्टी में तेजी सिर्फ 92 अंकों की रही, मगर इसका फायदा करीब-करीब सभी सेक्टर्स को मिला और ज्यादातर सेक्टर्स चढ़कर बंद हुए.

इस बीच, मोतीसंस ज्वेलर्स का शेयर BSE पर 88.9% प्रीमियम के साथ 103.9 रुपये पर लिस्ट हुआ. सूरज एस्टेट डेवलपर्स की लिस्टिंग फीकी रही. इसका शेयर BSE पर 4.5% डिस्काउंट के साथ 343.80 रुपये पर लिस्ट हुआ.

सेंसेक्स 71,300 के ऊपर बंद

सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार सपाट नजर आया. ये 71,098 पर खुला. दिन में ये 71,471 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. आखिर में कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 0.32% या 230 अंक चढ़कर 71,337 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,400 के ऊपर बंद

निफ्टी में शुरुआती कारोबार सपाट नजर आया. निफ्टी 21,365 पर खुला. बाजार में तेजी दिखी और ये 21,477 के उच्चतम स्तर तक गया. कारोबार बंद होने पर निफ्टी 0.43% या 92 अंक चढ़कर 21,441 पर बंद हुआ. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

डिवीज लैब (+4.55%)

हीरो मोटोकॉर्प (+2.65%)

अदाणी एंटरप्राइजेज (+2.45%)

NTPC (+2.36%)

ONGC (+2.16%)

TOP LOSERS

बजाज फाइनेंस (-1.65%)

बजाज फिंसर्व (-1.26%)

इंफोसिस (-1.08%)

TCS (-0.68%)

टाटा मोटर्स (-0.65%)

अधिकतर सेक्टर चढ़े

निफ्टी बैंक 0.59% चढ़ा. ऑटो में 0.98% की तेजी आई. मेटल सेक्टर में 1.24% और फार्मा में 1.12% की तेजी देखने को मिली. हालांकि, IT सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. ये 0.41% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,342 शेयर चढ़े और 1,540 टूटे. 144 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.