Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 200 अंक चढ़ा, बैंक शेयरों में जबरदस्त तेजी

अच्छे संकेतों से मंगलवार को बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती उतार-चढ़ाव को छोड़ दें तो पूरे दिन तेजी देखने को मिली. बैंक निफ्टी 1.38% चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

सोमवार की गिरावट से बाजार उबरता नजर आया. मंगलवार को सेंसेक्स 482 और निफ्टी 127 अंक चढ़कर बंद हुआ. इस तेजी को लीड बैंक शेयरों ने किया. बैंक निफ्टी 1.38% चढ़कर बंद हुआ. बाजार में तेजी तो रही, मगर निफ्टी के चार्ट को देखें तो ये किसी रोलर-कोस्टर की तरह दिखता है.

अच्छे ग्लोबल संकेत के बीच कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. मगर शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने गोता लगा दिया और 9.30 पर ये लाल निशान में फिसल चुका था. मगर यहीं बाजार ने बॉटम बना लिया. निफ्टी पर 21,545 के करीब रिकवरी आने लगी और 11.15 तक ये दिन के ऊपरी स्तर पर चला गया.

दिग्गजों के साथ निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 भी अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुए.

मंगलवार को सरकारी और रेलवे से जुड़े शेयरों में जोरदार हलचल दिखी. RVNL 6.71% की तेजी के साथ 245 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी को मध्य प्रदेश में 11 KV लाइन के इंस्टॉलेशन का प्रोजेक्ट मिला है. IRFC 15% चढ़कर बंद हुआ.

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस में 10% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा. इंट्राडे में शेयर 10% टूटकर 380 के भाव पर बंद हुआ, जो शेयर का अब तक का रिकॉर्ड लो है.

डिंडाल्को का शेयर 12.53% गिरकर 509 रुपये पर बंद हुआ. दरअसल, अमेरिकी सब्सिडियरी Novelis का कैपेक्स खर्च 2.5 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 4.1 बिलियन डॉलर हो गया है. लागत बढ़ने से इसे CLSA ने डाउनग्रेड कर दिया है.

सेंसेक्स 71,500 के ऊपर बंद

सेंसेक्स तेजी के साथ 71,292 पर खुला. दिन में ये तेजी के साथ 71,662 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.68% या 482 अंक की तेजी के साथ 71,555 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,700 के ऊपर बंद

निफ्टी की उछाल के साथ 21,664 से शुरुआत हुई. ये 21,766 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.59% या 127 अंक चढ़कर 21,743 पर बंद हुआ. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • कोल इंडिया (+4.67%)

  • UPL (+4.54%)

  • एक्सिस बैंक (+2.28%)

  • ICICI बैंक (+2.25%)

  • HDFC लाइफ (+2.06%)

TOP LOSERS

  • हिंडाल्को (-12.53%)

  • ग्रासिम (-3.67%)

  • डिवीज लैब (-1.07%)

  • अल्ट्रा टैक सीमेंट (-1.04%)

  • BPCL (-0.99%)

ज्यादातर सेक्टर चढ़े

बैंक निफ्टी 1.38%, प्राइवेट बैंक 1.48% चढ़ा. PSU बैंक में 1.20% की तेजी आई. हालांकि मेटल शेयरों में 2.07% की गिरावट देखने को मिली.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,722 शेयर चढ़े और 2,131 शेयर टूटे. 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.