Market Closing: शेयर बाजार तेजी के साथ बंद; सेंसेक्स 454 अंक चढ़ा, IT में सबसे ज्यादा तेजी

शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. दिनभर मजबूती बनी रही और आखिर में भी बाजार चढ़कर बंद हुए.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. ये तेजी अहम इसलिए भी है क्योंकि कमजोर ग्लोबल संकेतों के बैकग्राउंड में आई है. भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं थे. बावजूद इसके बाजार की शुरुआत अच्छी रही थी. बाजार के लिए इस तेजी का स्टार IT सेक्टर था, जिसमें करीब 3% की तेजी रही. HCL टेक और TCS 4% से ज्यादा चढ़े. इंफोसिस और विप्रो में भी अच्छी तेजी रही. इनके अलावा ऑयल एंड गैस और मेटल शेयरों में भी अच्छा कारोबार हुआ. आखिर में बैंक शेयरों से सपोर्ट नहीं मिलने के बावजूद सेंसेक्स 454 और निफ्टी 157 अंक चढ़कर बंद हुए.

पेटीएम का शेयर 3.26% की तेजी के साथ 453 रुपये पर बंद हुआ. वहीं येस बैंक 11.62% के उछाल के साथ 25 रुपये पर बंद हुआ. भारती एयरटेल का शेयर तिमाही नतीजों के बाद 3.89% चढ़कर 742 रुपये पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 72,200 के करीब बंद

सेंसेक्स तेजी के साथ 71,971 पर खुला. दिन में तेजी के साथ ये 72,261 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.63% या 455 अंक की तेजी के साथ 72,186 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,900 के ऊपर बंद

निफ्टी की भी मजबूती के साथ 21,825 से शुरुआत हुई. दिन में ये 21,951 के ऊंचे स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.72% या 158 अंक गिरकर 21,929 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • BPCL (+6.22%)

  • HDFC लाइफ (+5.12%)

  • HCL टेक (+4.40%)

  • TCS (+3.93%)

  • मारुति सुजुकी (+3.85%)

TOP LOSERS

  • पावर ग्रिड (-2.72%)

  • ब्रिटानिया (-2.14%)

  • इंडसइंड बैंक (-1.60%)

  • ITC (-1.40%)

  • ग्रासिम (-1.28%)

ज्यादातर सेक्टर चढ़े

निफ्टी बैंक 0.29% गिरा. निफ्टी ऑटो 1.47 % चढ़ा. IT में 2.92% की गिरावट आई. ऑयल एंड गैस 2.67% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,353 शेयर चढ़े और 1,508 शेयर टूटे. 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.