Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 151 अंक चढ़कर बंद, बैंक शेयरों ने दिखाया दम

दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में तेज रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स अपने निचले स्तरों से 1,272 अंक और निफ्टी निचले स्तरों से 370 अंक रिकवर हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत थे. गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. सुबह एशियाई बाजारों से भी कमजोरी के ही संकेत थे.

दरअसल शुक्रवार की सुबह इजरायल के ईरान पर ड्रोन से हमले किए जाने की रिपोर्ट्स आई थी. इससे बाजार सहम गया और तेज बड़ी गिरावट के साथ खुला. हालांकि दोपहर आते-आते ये रिपोर्ट्स गलत साबित हुईं. इसी वजह से दोपहर 1 बजे के बाद तेज रिकवरी देखने को मिली. आखिर में सेंसेक्स 599 और निफ्टी 151 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स अपने निचले स्तरों से 1,272 अंक की रिकवरी के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी निचले स्तर से 370 अंक चढ़ा.

बजाज ऑटो का शेयर 2.5% की गिरावट के साथ 8,795 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने गुरुवार को नतीजे जारी किए थे. अनुमान से बेहतर नतीजों की वजह से प्रॉफिट बुकिंग हुई. उम्मीद से कमजोर नतीजों के बाद इंफोसिस का शेयर 0.65% गिरकर 1,410 रुपये पर पहुंच गया.

नेस्ले इंडिया का शेयर 0.92% की गिरावट के साथ 2,439 रुपये पर बंद हुआ. उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करने वाली नियामक संस्था CCPA ने खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से शिशु आहार में ज्यादा चीनी होने के दावों की जांच करने के लिए कहा है.

टेलीकॉम सेक्टर की प्रॉक्सी इंडस टावर्स का शेयर में भी तेजी देखने को मिली. क्योंकि वोडाफोन आइडिया के रिवाइवल से इस कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा होगा. कंपनी का शेयर इंट्राडे में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. शेयर 1.58% के उछाल के साथ बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में गिरावट

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.61% की गिरावट

TOP LOSERS

  • टाटा कम्यूनिकेशंस (-5.61%)

  • सूजलॉन एनर्जी (-4.98%)

  • मैनकाइंड फार्मा (-3.16%)

  • ल्यूपिन (-2.95%)

  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज (-2.84%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.10% की गिरावट दिखी

TOP LOSERS

  • एंजल वन (-3.63%)

  • IIFL फाइनेंस (-2.80%)

  • आलोक इंडस्ट्रीज (-2.79%)

  • MCX (-2.68%)

  • RR काबेल (-2.57%)

सेंसेक्स 73,000 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 72,000 पर खुला. कारोबार में ये 71,816 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.83% या 599 अंक चढ़कर 73,088 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,100 के ऊपर बंद

निफ्टी 21,861 पर खुला. ये 21,777 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.69% या 151 अंक चढ़कर 22,147 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं आया.

TOP GAINERS

  • बजाज फाइनेंस (+3.15%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.92%)

  • HDFC बैंक (+2.64%)

  • मारुति सुजुकी (+2.30%)

  • JSW स्टील (+2.27%)

TOP LOSERS

  • बजाज ऑटो (-2.48%)

  • नेस्ले इंडिया (-1.32%)

  • डिवीज लैब (-1.32%)

  • HCL टेक (-1.16%)

  • L&T (-1.07%)

ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ बंद

बैंक 1.07%, ऑटो 0.41% चढ़ा. मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.02% की गिरावट आई. रियल्टी 0.70% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,723 शेयर चढ़े और 2,064 शेयर टूटे. 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली
2 Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, मेटल में बिकवाली
3 Market Closing: अच्छी तेजी के बाद फिसला बाजार; निफ्टी 38 अंक गिरकर बंद, IT, मेटल शेयरों में ज्यादा बिकवाली
4 Market Closing: वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेज गिरावट; निफ्टी 152 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस शेयरों में बिकवाली
5 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 246 अंक गिरकर बंद, PSU बैंकों और कंपनियों में भारी बिकवाली