Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑटो में खरीदारी

बाजार तेजी के साथ खुला. दिन बढ़ने के साथ तेजी भी बढ़ी. दरअसल सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान का असर मंगलवार को भी कायम रहा. आखिर में सेंसेक्स 328 अंक और निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

शेयर बाजार में मंगलवार को भी तेजी देखने को मिली. ग्लोबल मार्केट से बाजारों के लिए मिलेजुले संकेत थे. अमेरिका बाजारों में नरमी थी, मगर एशियाई बाजारों में ज्यादातर में बढ़त थी. इन संकेतों से घरेलू बाजार तेजी के साथ खुले. दिन बढ़ने के साथ तेजी भी बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 328 अंक और निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया था कि 'खरीद कर रख लीजिए, 4 जून के बाद शेयर बाजार चढ़ेगा'. उनके इस बयान के बाद सोमवार को भी बजार चढ़ा और मंगलवार को भी इसका असर कायम रहा.

अदाणी एंटरप्राइजेज 5.5% चढ़कर 3,038 रुपये पर बंद हुआ. अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी दिखी. वोडाफोन आइडिया 5.16% की तेजी के साथ 13 रुपये पर पहुंच गया. SAIL 4.78% के उछाल के साथ 164 रुपये पर बंद हुआ.

खराब Q4 नतीजों के बाद UPL 4.33% गिरकर 511 रुपये पर बंद हुआ. वहीं सिप्ला करीब 4% गिरा.

सेंसेक्स 73,100 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 72,697 पर खुला. कारोबार में ये 73,286 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.45% या 328 अंक चढ़कर 73,104 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,200 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,113 पर खुला. ये 22,270 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.51% या 114 अंक की तेजी के साथ 22,218 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+5.40%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+4.01%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.37%)

  • ONGC (+2.85%)

  • L&T (+2.46%)

TOP LOSERS

  • सिप्ला (-3.99%)

  • TCS (-1.16%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.00%)

  • नेस्ले इंडिया (-0.88%)

  • एक्सिस बैंक (-0.79%)

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.98% की तेजी

TOP GAINERS

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+10.14%)

  • रेल विकास निगम (+7.53%)

  • भारत डायनेमिक्स (+6.23%)

  • NHPC (+5.39%)

  • SJVN (+5.26%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.03% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • कोचीन शिपयार्ड (+11.70%)

  • Ircon इंटरनेशनल (+7.93%)

  • अपार इंडस्ट्रीज (+7.87%)

  • हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (+7.42 %)

  • नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (+6.78%)

ज्यादातर सेक्टर तेजी के साथ बंद

मेटल में सबसे ज्यादा 2.7% की तेजी आई. ऑटो 1.87%, ऑयल और गैस 1.72% चढ़ा. एनर्जी में 1.68% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,696 शेयर चढ़े और 1,117 शेयर टूटे. 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.