Market Closing: बाजार में जोरदार तेजी; निफ्टी 189 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंकों, फार्मा में बड़ा उछाल

शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. पूरे दिन बाजार में बढ़त बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 560 और निफ्टी 189 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत थे. शुक्रवार को डाओ का प्रदर्शन अच्छा रहा था. सोमवार की सुबह डाओ फ्यूचर्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. शुरुआती कारोबार में ज्यादातर एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी बनी हुई थी. इन संकेतों से हमारे बाजार भी तेजी के साथ खुले. पूरे दिन बाजार में बढ़त बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 560 और निफ्टी 189 अंक चढ़कर बंद हुआ.

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) सोमवार को 5.79% की तेजी के साथ 170 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार में शेयर 11.38% चढ़कर 179.00 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया था. कंपनी शेयरों में ये उछाल मार्च तिमाही नतीजों के बाद आया है.

ब्रोकेरज अपग्रेड के बाद वोल्टास का शेयर 6.07% चढ़कर 1,379 रुपये पर पहुंच गया. एक्साइड इंडस्ट्रीज 5.78% के उछाल के साथ 470 रुपये पर बंद हुआ.

परसिस्टेंट सिस्टम्स 9.53% गिरकर 3,514 रुपये पर बंद हुआ. बिरलासॉफ्ट का शेयर 3.05% की गिरावट के साथ 661 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.82% की तेजी

TOP GAINERS

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (+7.14%)

  • वोल्टास (+6.07%)

  • यस बैंक (+5.43%)

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (+4.63%)

  • आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (+4.38%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.31% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • तेजस नेटवर्क्स (+18.24%)

  • ITI (+12.81%)

  • एक्साइड इंडस्ट्रीज (+5.78%)

  • KEC इंटरनेशनल (+5.62%)

  • हिमाद्रि स्पेशिएलिटी केमिकल (+4.99%)

सेंसेक्स पहली बार 73,600 के पार बंद

सेंसेक्स 73,666 पर खुला. कारोबार में ये 73,728 की ऊंचाई पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.77% या 560 अंक चढ़कर 73,648 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,400 के करीब बंद

निफ्टी 22,337 पर खुला. ये 22,375 के नए शिखर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.86% या 189 अंक चढ़कर 22,336 पर बंद हुआ. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • टाटा कंज्यूमर (+3.29%)

  • BPCL (+3.11%)

  • L&T (+2.89%)

  • आयशर मोटर्स (+2.85%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.54%)

TOP LOSERS

  • NTPC (-1.80%)

  • HDFC बैंक (-1.11%)

  • JSW स्टील (-0.98%)

  • इंडसइंड बैंक (-0.07%)

  • बजाज ऑटो (-0.05%)

सभी सेक्टर तेजी के साथ बंद

बैंक 0.74%, ऑटो 0.94% चढ़ा. PSU बैंक में सबसे ज्यादा 3.07% की तेजी आई. फार्मा शेयर 1.30% चढ़े.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,622 शेयर चढ़े और 1,282 शेयर टूटे. 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑटो में खरीदारी
3 Market Closing: अच्छी तेजी के बाद फिसला बाजार; निफ्टी 38 अंक गिरकर बंद, IT, मेटल शेयरों में ज्यादा बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 168 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंकों में बड़ी खरीदारी
5 Market Closing: बाजार में दबाव रहा कायम; निफ्टी 34 अंक चढ़कर बंद, IT में बिकवाली