Market Closing: बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी; निफ्टी 201 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, PSU बैंक में खरीदारी

बुधवार को भी FIIs ने भारी बिकवाली की थी. उसके बावजूद गुरुवार को बाजार में बढ़त देखने को मिली है.

Source: Canva

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. दरअसल बाजार में रिकवरी का दौर चल रहा है. अब इसकी नजर मोदी कैबिनेट में मंत्रालयों के बंटवारे पर है, लेकिन उससे पहले बाजार में कंसोलिडेशन हो रहा है. बुधवार को FIIs ने भारी बिकवाली की थी. उसके बावजूद गुरुवार को बाजार में बढ़त देखने को मिली.

गुरुवार को बाजार तेजी के साथ खुला. दिनभर तेजी बनी रही और आखिर में सेंसेक्स 692 और निफ्टी 201 अंक चढ़कर बंद हुआ है.

रेलवे के शेयरों में 4 से 6.5% की तेजी देखने को मिली. RVNL, IRCTC, RITES के शेयर चढ़े. डिफेंस के शेयर 10% तक चढ़े. सरकारी कंपनियों के शेयरों में 8.85% तक की तेजी आई. PSU बैंकों के शेयर भी चढ़े. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 4% तक चढ़े.

नतीजों के दिन 4 जून से कितना रिकवरी हुआ बाजार

  • निफ्टी में 1570 अंकों की रिकवरी

  • सेंसेक्स में 4,944 अंकों की रिकवरी

  • निफ्टी बैंक में 3234 अंकों की रिकवरी

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 2.24% की तेजी

TOP GAINERS

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+13.40%)

  • बायोकॉन (+9.99%)

  • BHEL (+9.07%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+8.65 %)

  • आदित्य बिड़ला कैपिटल (+7.59%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 3.29% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (+12.85%)

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज (+12.09%)

  • जेनसार टेक्नोलॉजीज (+10.85%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+10.00%)

  • JBM ऑटो (+8.44%)

सेंसेक्स 75,000 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 75,079 पर खुला. दिन में ये 75,298 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.93% या 692 अंक चढ़कर 75,074 पर बंद हुआ. इसके सभी 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,800 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,798 पर खुला. दिन में ये 22,910 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.89% या 201 अंक चढ़कर 22,821 पर बंद हुआ. उसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टेक महिंद्रा (+4.43%)

  • HCL टेक (+3.89%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+3.71%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+3.48%)

  • SBI (+3.45%)

TOP LOSERS

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-2.37%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.18%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-1.83%)

  • एशियन पेंट्स (-1.75%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.53%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

रियल्टी में सबसे ज्यादा 4.69% की तेजी आई. PSU बैंक 2.92% चढ़ा. IT में 2.83% की तेजी देखी गई. ऑयल एंड गैस 2.37% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3,010 शेयर चढ़े और 833 शेयर टूटे. 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल
2 Market Closing: नई ऊंचाई पर बाजार; सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार बंद, IT ने भरा जोश
3 Market Closing: बाजार में मजबूती कायम; निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, मेटल, रियल्टी में खरीदारी
4 Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; निफ्टी 67 अंक चढ़ा, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी
5 Market Closing: दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी सपाट बंद, रियल्टी ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी