Market Closing: एग्जिट पोल के बाद झूम उठा बाजार; सेंसेक्स 2507, निफ्टी 733 अंक भागा, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

निफ्टी 800 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला. दिनभर जोरदार तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए.

Source: Canva

सेंसेक्स में 2507, निफ्टी 733 और बैंक निफ्टी में 1996 अंक की जोरदार तेजी आपने कितनी बार देखी होगी. ये वक्त ऐतिहासिक होते हैं. 3 जून 2023 का दिन बाजार के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.

एग्जिट पोल के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने ऐतिहासिक छलांग लगाई है. शनिवार को आए एग्जिट पोल में मोदी सरकार की बंपर जीत के साथ लगातार तीसरी बार वापसी का अनुमान लगाया गया है. बाजार सिर्फ जीत से संतुष्ट नहीं था, उसे ऐसी जीत चाहिए थी जिससे सरकार को किसी रिफॉर्म में कोई दिक्कत न आए. अब एग्जिट पोल के बाद ऐसा ही होने की उम्मीद है. NDTV पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और I.N.D.I.A को 146 सीटें दी गई हैं.

बाजार को मोदी सरकार की ऐसी ही जीत पसंद है. इस जीत के अनुमान से ही बाजार झूम उठा. निफ्टी पर कारोबार की शुरुआत 800 अंकों की जोरदार तेजी के साथ हुई. बाजार में दिनभर लगातार तेजी बनी रही. इस तेजी को मंदड़ियों के शॉर्ट कवरिंग का भी फायदा मिला. सोमवार की तेजी में सबसे ज्यादा फायदा सरकारी कंपनियों को मिला. सरकारी बैंकों, डिफेंस, रेलवे और इंफ्रा से जुड़े शेयर कुलाचें भरते नजर आए.

सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

  • सेंसेक्स 2,507 अंकों की तेजी के साथ 76,468.78 पर बंद

  • निफ्टी 733 अंकों की तेजी के साथ 23,263.90 पर बंद

  • निफ्टी में 40 महीने की सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी

  • बैंक निफ्टी ने पहली बार 51,000 को पार किया

  • सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई बनाया

  • NIFTY 50 का मार्केट कैप ₹6,23,873 करोड़ बढ़ा

  • NIFTY BANK शेयरों का मार्केट कैप ₹1.90 लाख करोड़ बढ़ा

  • BSE कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹4,25,93,545 करोड़ हुआ

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

  • अदाणी पावर में 16%, अदाणी पोर्ट्स में 10% से ज्यादा की तेजी

  • मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये के पार

रेलवे शेयरों में तेजी

  • इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), IRCON इंटरनेशनल में 6% से ज्यादा की तेजी

  • RVNL, RITES, IRCTC के शेयरों में भी उछाल

डिफेंस शेयरों में भी उछाल

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) में 8% से ज्यादा की तेजी

  • HAL, BEML, कोचीन शिपयार्ड में भी उछाल

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.34% की गिरावट

TOP GAINERS

  • कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (+9.50%)

  • HPCL (+8.80%)

  • ट्यूब इंवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (+8.34%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+8.31%)

  • JSW एनर्जी (+7.59%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.41% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (+11.83%)

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (+10.29%)

  • UCO बैंक (+8.60%)

  • NCC (+8.38%)

  • रामकृष्ण फोर्जिंग्स (+6.58%)

निफ्टी बैंक ने पहली बार 51,000 को पार किया

  • इंट्राडे में 51,133.2 की ऊंचाई पर पहुंचा

  • 4% से ज्यादा की तेजी

  • SBI में 9.48% का उछाल

  • PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक में भी तेजी

सेंसेक्स 76,400 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 76,583 पर खुला. दिन में ये 76,739 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 3.39% या 2507 अंक चढ़कर 76,468 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,300 के ऊपर बंद

निफ्टी 23,337 पर खुला. दिन में ये 23,338 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 3.25% या 733 अंक चढ़कर 23,264 पर बंद हुआ. उसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अदाणी पोर्ट्स (+10.62%)

  • SBI (+9.48%)

  • NTPC (+9.33%)

  • पावर ग्रिड (+9.03%)

  • ONGC (+7.43%)

TOP LOSERS

  • आयशर मोटर्स (-1.34%)

  • LTI माइंडट्री (-1.12%)

  • HCL टेक (-0.57%)

  • सन फार्मा (-0.32%)

  • एशियन पेंट्स (-0.22%)

सभी सेक्टर में तेजी

PSU बैंक में 8.4% की तेजी आई. ऑयल एंड गैस 6.81% चढ़ा. एनर्जी में 6.77% की तेजी देखी गई. रियल्टी 5.95% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,339 शेयर चढ़े और 1,621 शेयर टूटे. 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में दमदार तेजी जारी, सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग; IT, ऑटो, फाइनेंस में खरीदारी
2 Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल
3 Market Closing: निफ्टी, सेंसेक्स नए शिखर पर; बैंकों के साथ ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी
4 Market Closing: जोरदार तेजी; सेंसेक्स 78,000 के पार बंद, निफ्टी बैंक 900 से ज्यादा अंक चढ़ा
5 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी