Market Closing: बाजार में तेजी, निफ्टी 58 अंक चढ़कर बंद; PSU बैंक, एनर्जी में खरीदारी

खुलने के एक घंटे के अंदर निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. दोपहर तक बाजार में तेजी बनी रही. हालांकि दोपहर 1.30 बजे के बाद बाजार में मुनाफासवसूली शुरू हो गई, बावजूद इसके बाजार कुछ बढ़त पर ही बंद हुए.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार तेजी के साथ ही खुला था. खुलने के एक घंटे के अंदर निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. दोपहर तक बाजार में तेजी बनी रही, फिर करीब 1.30 बजे के बाद मुनाफासवसूली शुरू हो गई, जिससे बाजार पर दबाव बन गया. आखिर में सेंसेक्स 150 और निफ्टी 58 अंक चढ़कर बंद हुआ. बाजार में हैविवेट्स की जगह एक्शन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दिखा. दोनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुए.

दरअसल, बाजार में अभी कंसोलिडेशन का दौर चल रहा है. अब बाजार के अगले ट्रिगर बजट से मिलेंगे. यही कारण है कि सरकारी कंपनियों में एक्शन बना हुआ है. इनमें भी रेलवे, डिफेंस और बैंकों के शेयर रोज बढ़ रहे हैं.

बुधवार को सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक समेत SBI, PNB के शेयरों में भी उछाल आया. वहीं सरकारी कंपनियों BEL, BPCL, GAIL के शेयरों में भी तेजी आई.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.04% की तेजी

TOP GAINERS

  • मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (+8.54%)

  • पेटीएम (+5.51%)

  • LIC हाउसिंग फाइनेंस (+5.43%)

  • HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (+5.06%)

  • कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (+4.80%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.23% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • ट्राइडेंट (+8.11%)

  • टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (+6.48%)

  • अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (+5.98%)

  • निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (+5.44%)

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (+5.33%)

सेंसेक्स 76,500 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 76,679 पर खुला. दिन में ये 77,050 के ऊंचे स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.20% या 150 अंक चढ़कर 76,607 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

निफ्टी रिकॉर्ड क्लोजिंग पर बंद

निफ्टी 23,344 पर खुला. दिन में ये 23,442 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.25% या 58 अंक चढ़कर 23,323 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • कोल इंडिया (+2.78%)

  • पावर ग्रिड (+2.43%)

  • आयशर मोटर्स (+1.81%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+1.74%)

  • टेक महिंद्रा (+1.65%)

TOP LOSERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.37%)

  • ब्रिटानिया (-1.26%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-0.97%)

  • टाटा कंज्यूमर (-0.91%)

  • टाइटन (-0.75%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

मीडिया में सबसे ज्यादा 1.89% की तेजी देखने को मिली. PSU बैंक 1.16% चढ़ा. एनर्जी में 0.92% की तेजी आई. वहीं FMCG 0.51% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,548 शेयर चढ़े और 1,339 शेयर टूटे. 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी
2 Market Closing: बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद; निफ्टी 67 अंक चढ़ा, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 76 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, IT में बड़ी खरीदारी
4 Market Closing: दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी सपाट बंद, रियल्टी ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी
5 Market Closing: एग्जिट पोल के बाद झूम उठा बाजार; सेंसेक्स 2507, निफ्टी 733 अंक भागा, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद