Market Closing: बाजार में बढ़त; निफ्टी 37 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, FMCG में खरीदारी

बाजार में तेजी के कोई संकेत नहीं थे. FIIs की ओर से भी बिकवाली जारी है. रिटेल निवेशक और ट्रेडर्स ने भी बजट से पहले सतर्क दिख रहे हैं. ऐसे में पूरे दिन बाजार ठंडा रहा.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ठंडा रहा. कमजोर संकेतों के चलते बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन सुबह 11 बजे के बाद बाजार में रिकवरी आई, मगर इस रिकवरी में जोश की कमी रही. दिनभर एक बहुत ही छोटे दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 132 और निफ्टी 37 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल, बाजार में तेजी के कोई संकेत नहीं थे. FIIs की ओर से भी बिकवाली जारी है. रिटेल निवेशक और ट्रेडर्स ने भी बजट से पहले सतर्क दिख रहे है. ऐसे में पूरे दिन बाजार ठंडा रहा.

ज्यादातर सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. SBI, PNB, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर गिरे. लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. SBI लाइफ, HDFC लाइफ, LIC, मैक्स फाइनेंशियल के शेयरों में गिरावट आई. GST काउंसिल की बैठक में फर्टिलाइजर पर कोई राहत नहीं मिलने से इससे जुड़े शेयरों में मुनाफावसूली हुई.

वहीं डिफेंस शेयर चढ़े. HAL, BEL, BEML, भारत डायनेमिक्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स 77,300 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 76,886 पर खुला. दिन में ये 77,423 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.17% या 132 अंक चढ़कर 77,341 पर बंद हुआ.  इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,500 के ऊपर बंद

निफ्टी 23,382 पर खुला. निफ्टी 23,558 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.16% या 37 अंक चढ़कर 23,538 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.86%)

  • पावर ग्रिड (+2.22%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.17%)

  • सन फार्मा (+1.99%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.96%)

TOP LOSERS

  • इंडसइंड बैंक (-2.42%)

  • सिप्ला (-2.19%)

  • कोल इंडिया (-1.20%)

  • टाटा स्टील (-1.19%)

ज्यादातर सेक्टरों में मिला-जुला कारोबार

ऑटो 0.87% चढ़ा. FMCG में 0.72% की तेजी दिखी. PSU बैंक 0.66% गिरा. वहीं मेटल 0.64% लुढ़का.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,115 शेयर चढ़े और 1,879 शेयर टूटे. 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में दमदार तेजी जारी, सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग; IT, ऑटो, फाइनेंस में खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में उतार-चढ़ाव; निफ्टी बैंक में 3 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 66 अंक गिरकर बंद
3 Market Closing: दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी सपाट बंद, रियल्टी ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी
4 Market Closing: रिकॉर्ड हाई से लुढ़का बाजार; निफ्टी 31 अंक गिरकर बंद, IT में भारी बिकवाली
5 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 1379 अंक टूटा, PSU कंपनियों, बैंकों के शेयर 20% तक लुढ़के