Market Closing: जोरदार तेजी; सेंसेक्स 78,000 के पार बंद, निफ्टी बैंक 900 से ज्यादा अंक चढ़ा

अच्छे ग्लोबल संकतों के चलते बाजार तेजी के साथ खुला. दिन में सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे. सेंसेक्स पहली बार 78,000 के पार निकला, वहीं निफ्टी 23,700 के ऊपर बंद हुआ.

Source: Canva

बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी दिखी, निफ्टी 183 अंक तो सेंसेक्स 712 अंक चढ़कर बंद हुआ. मगर असली तेजी तो बैंक निफ्टी ने दिखाई. बैंक शेयरों में आई जोरदार तेजी के दम पर बैंक निफ्टी 902 अंक की जोरदार छलांग लगाते हुए 52,600 के पार बंद हुआ.

बैंक शेयरों में तेजी का सबसे बड़ा कारण शॉर्ट कवरिंग है. कल निफ्टी बैंक में मंथली वायदा की एक्सपायरी है. इसके एक दिन पहले जोरदार शॉर्ट कवरिंग हुई. इसमें नई खरीदारी का भी कुछ तड़का लगा और बैंक निफ्टी जोरदार तेजी के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

पूरे बाजार को भी बैंक शेयरों ने ही ऊपर खींचा. निफ्टी के 180 अंक की तेजी में 150 अंक का कंट्रीब्यूशन सिर्फ बैंक शेयरों का था. ज्यादातर बैंकिंग शेयर में तेजी देखने को मिली. HDFC बैंक, ICICI बैंक 2 से 3% चढ़ा. IT शेयरों में भी उछाल रहा. TCS, इंफोसिस, HCL टेक सभी के शेयर चढ़े.

सेंसेक्स पहली बार 78,000 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 77,529 पर खुला. दिन में ये 78,165 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.92% या 712 अंक चढ़कर 78,053 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी पहली बार 23,700 के ऊपर बंद

निफ्टी 23,577 पर खुला. निफ्टी 23,754 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.78% या 183 अंक चढ़कर 23,721 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

TOP GAINERS

  • श्रीराम फाइनेंस (+3.95%)

  • एक्सिस बैंक (+3.63%)

  • ICICI बैंक (+2.90%)

  • HDFC बैंक (+2.07%)

  • टेक महिंद्रा (+1.77%)

TOP LOSERS

  • BPCL (-2.78%)

  • आयशर मोटर्स (-1.76%)

  • पावर ग्रिड (-1.71%)

  • एशियन पेंट्स (-1.21%)

  • टाटा स्टील (-1.18%)

मिलाजुला सेक्टोरल कारोबार

ऑटो 1.74% चढ़ा. IT में 0.81% की तेजी दिखी. रियल्टी 1.75% गिरा. वहीं मेटल 0.7% लुढ़का.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,808 शेयर चढ़े और 2,075 शेयर टूटे. 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में उतार-चढ़ाव; निफ्टी बैंक में 3 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 66 अंक गिरकर बंद
2 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 76 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, IT में बड़ी खरीदारी
4 Market Closing: दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी सपाट बंद, रियल्टी ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी