Market Closing: बाजार में बढ़त; निफ्टी 63 अंक चढ़कर बंद, फार्मा, ऑटो में खरीदारी

बाजार बढ़त के साथ खुला. सुबह 10.30 बजे के करीब बाजार में तेजी बढ़ी. हालांकि दिन बीतने के साथ बाजार पर दबाव आया. आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी 63 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Envato

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. सुस्त ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार बढ़त के साथ खुला. सुबह 10.30 बजे के करीब बाजार में तेजी बढ़ी. हालांकि दिन बीतने के साथ बाजार पर दबाव भी आया और ये दिन की ऊंचाई से फिसल गया. आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी 63 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल बाजार में अभी कंलोडिलेशन का दौर चल रहा है. बाजार में हर उछाल पर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है. इसके अलावा सुबह से ही डाओ फ्यूचर्स में गिरावट है. इसका दबाव दुनिया के तमाम बाजारों के साथ भारत पर भी असर देखने को मिला है.

शुक्रवार को फार्मा में 1% से ज्यादा और ऑटो में करीब 1% की तेजी देखने को मिली. फार्मा की ओर देखें तो ग्लेनमार्क फार्मा, अरबिंदो फार्मा, नैटको फार्मा चढ़े. ऑटो में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और मारुति सुजुकी में तेजी रही.

रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला ट्रेंड देखने को मिला. मिडकैप शेयर लुढ़के, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त रही है.

सेंसेक्स 78,600 के पार बंद

सेंसेक्स 78,608 पर खुला. दिन में ये 79,043 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.29% या 227 अंक चढ़कर 78,699 अंक पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,800 के पार बंद

निफ्टी 23,801 पर खुला. दिन में ये 23,939 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.27% या 63 अंक चढ़कर 23,813 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • डॉ रेड्डीज (+2.72%)

  • इंडसइंड बैंक (+2.37%)

  • M&M (+2.23%)

  • टाटा मोटर्स (+1.78%)

  • आयशर मोटर्स (+1.51%)

TOP LOSERS

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-1.73%)

  • SBI (-1.43%)

  • कोल इंडिया (-1.40%)

  • ONGC (-1.31%)

  • BEL (-1.02%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. फार्मा 1.3% चढ़ा. ऑटो में 0.97% की तेजी दिखी. वहीं FMCG 0.33% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.27% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,945 शेयर चढ़े और 2,025 शेयर टूटे. 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.