Market Closing: बाजार में शानदार तेजी; निफ्टी 557 अंक चढ़कर बंद, IT, PSU बैंकों में जोरदार खरीदारी

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला था. दिन बीतने के साथ बाजार में तेजी लगातार बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 1,961 और निफ्टी 557 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला था. दिन बीतने के साथ बाजार में तेजी लगातार बढ़ती चली गई और आखिर में सेंसेक्स 1,961 और निफ्टी 557 अंक चढ़कर बंद हुआ.

आज बाजार के लिए बेहद अच्छे संकेत थे. अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी ने ग्लोबल मूड को अच्छा बनाकर रखा था. शुक्रवार को बाजार में नई खरीदारी देखने को मिली है. रियल्टी, PSU बैंक, IT शेयरों में बड़ी तेजी ने भी बाजार को रिकवर करने में मदद की. अदाणी शेयरों ने भी शुक्रवार को कमबैक किया और शुरुआती कारोबार में ही अदाणी ग्रुप के शेयरों में कल के निचले स्तरों से 5-13% तक की बड़ी रिकवरी देखने को मिली. क्लोजिंग के वक्त अदाणी एंटरप्राइजेज 2.12% और अदाणी पोर्ट्स 2.09% चढ़कर बंद हुए.

निफ्टी IT और निफ्टी रियल्टी में 3% से ज्यादा की तेजी आई. TCS, इंफोसिस, HCL टेक 3% से ज्यादा चढ़े. वहीं रियल्टी को देखें तो DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स में भी अच्छी तेजती देखने को मिली. मिडकैप 1% से अधिक और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1% चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स 79,100 के पार बंद

सेंसेक्स 77,350 पर खुला. दिन में ये 79,218 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 2.54% या 1,961 अंक चढ़कर 79,117 अंक पर बंद हुआ. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी रही.

निफ्टी 23,900 के पार बंद

निफ्टी 23,412 पर खुला. दिन में ये 23,956 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 2.39% या 557 अंक चढ़कर 23,907 पर बंद हुआ. इसके 49 शेयरों में खरीदारी और 1 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • SBI (+4.33%)

  • बजाज फाइनेंस (+3.93%)

  • टाइटन (+3.89%)

  • ITC (+3.69%)

  • TCS (+3.66%)

TOP LOSERS

  • बजाज ऑटो (-0.39%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. IT 3.29% चढ़ा. रियल्टी में 3.17% की तेजी दिखी. PSU बैंक इंडेक्स भी 2.99% चढ़ा. वहीं FMCG में 2.27% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,446 शेयर चढ़े और 1,475 शेयर टूटे. 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.