Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी, निफ्टी 218 अंक चढ़कर बंद; मेटल, बैंक शेयरों ने भरा दम

बाजार कमजोर खुला था. हालांकि दोपहर 1.20 बजे के बाद बाजार ने करवट बदली. बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. आखिर में सेंसेक्स 694 और निफ्टी 218 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार कमजोर खुला था. दिन में गिरावट और बढ़ी. हालांकि दोपहर 1.20 बजे के बाद बाजार ने करवट बदली. बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. आखिर में सेंसेक्स 694 और निफ्टी 218 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल दोपहर में यूरोपीय बाजार तेजी के साथ खुले. एशियाई बाजारों का भी प्रदर्शन अच्छा था. इन बाजारों की तेजी से भारतीय मार्केट में भी सेंटिमेंट सुधारा और निवेशकों ने निचले स्तरों पर जमकर खरीदारी की.

इसके अलावा दूसरा कारण शॉर्ट कवरिंग भी थी. सोमवार की तेज गिरावट के बाद बाजार में काफी शॉर्ट पोजीशन बन गई थी. मंगलवार को ट्रेडर्स शॉर्ट कवरिंग करते नजर आए.

मंगलवार को बाजार में सबसे अच्छा प्रदर्शन मेटल और बैंक का रहा. दरअसल चीन में स्टिम्युलस आने की उम्मीदें हैं. ऐसे में भारत में चीनी माल की डंपिंग कम होने और मेटल का एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद में इससे जुड़ी सभी कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी मेटल करीब 3% चढ़कर बंद हुआ. वहीं बैंक शेयरों में भी तेजी रही. SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक सभी चढ़े.

रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी उछाल रहा. मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स भी अच्छी बढ़त पर बंद हुए.

सेंसेक्स 79,400 के पार बंद

सेंसेक्स 78,542 पर खुला. दिन में ये 79,523 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.88% या 694 अंक चढ़कर 79,477 अंक पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,200 के पार बंद

निफ्टी 23,916 पर खुला. दिन में ये 24,229 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.91% या 218 अंक चढ़कर 24,213 पर बंद हुआ. इसके 39 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • JSW स्टील (+4.57%)

  • टाटा स्टील (+3.74%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+3.51%)

  • बजाज ऑटो (+3.35%)

  • एक्सिस बैंक (+2.71%)

TOP LOSERS

  • ट्रेंट (-1.71%)

  • एशियन पेंट्स (-0.87%)

  • ITC (-0.75%)

  • इंफोसिस (-0.60%)

  • टेक महिंद्रा (-0.46%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. मेटल 2.84% चढ़ा. बैंक में 1.94% की तेजी दिखी. PSU बैंक 1.84% चढ़ा. वहीं ऑटो में 1.13% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,468 शेयर चढ़े और 1,478 शेयर टूटे. 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.