Market Closing: बाजार में जोरदार तेजी; निफ्टी की ट्रिपल सेंचुरी, ऑयल एंड गैस, मेटल में बड़ी खरीदारी

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार अच्छी तेजी के साथ खुला. पूरे दिन ये तेजी बरकरार रही. आखिर में सेंसेक्स 875 और निफ्टी 305 अंक चढ़कर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा अच्छा कारोबार हुआ.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर शुरुआत अच्छी थी. पूरे दिन बाजार में ये तेजी बरकरार रही. आखिर में सेंसेक्स 875 और निफ्टी 305 अंक चढ़कर बंद हुआ. दिग्गजों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी भागते नजर आए, बल्कि उनमें ज्यादा अच्छा कारोबार हुआ.

दरअसल तेजी सिर्फ भारतीय बाजार में नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बाजारों में दिखी. मंगलवार को अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. डाओ फ्यूचर्स भी बुधवार को सुबह से हरे निशान में रहा. एशिया और यूरोप के बाजार भी कुलाचें मार रहे थे.

इसके अलावा बैंक ऑफ जापान के डिप्टी गवर्नर के बयान से भी बाजारों को सपोर्ट मिला. बुधवार को उन्होंने कहा कि बाजार के अस्थिर रहने पर ब्याज दरें नहीं बढ़ाएंगे. अर्थव्यवस्था पर बाजार के असर पर नजर रख रहे हैं. फिलहाल ढील को मजबूती से जारी रखने की जरूरत है.

इसके बाद जापान के बाजार निक्केई में 1,100 अंकों (3.5%) की जोरदार तेजी देखने को मिली. मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए थे. वहीं सभी एशियाई बाजार में भी तेजी रही.

बुधवार को रेलवे और डिफेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली. रेलवे में इरकॉन इंटरनेशनल, RVNL, IRCTC सभी चढ़े. डिफेंस की बात करें, तो BEML, HAL, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में 5% से ज्यादा तक की तेजी देखने को मिली.

फार्मा शेयरों में भी तेजी आई. टोरेंट फार्मा, ग्लेनमार्क फार्मा, डिवीज लेबोरेटरीज सभी में उछाल देखने को मिला. वहीं ऑटो शेयर भी चढ़े. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड सभी में तेजी आई.

सेंसेक्स 79,400 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 79,565 पर खुला. दिन में ये 79,639 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.11% या 875 अंक चढ़कर 79,468 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,300 के करीब बंद

निफ्टी 24,289 पर खुला. निफ्टी 24,338 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.27% या 305 अंक चढ़कर 24,297 पर बंद हुआ. इसके 44 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ONGC (+7.45%)

  • कोल इंडिया (+6.24%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+3.70%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+3.35%)

  • पावर ग्रिड (+3.20%)

TOP LOSERS

  • इंडसइंड बैंक (-2.45%)

  • टेक महिंद्रा (-0.63%)

  • ब्रिटानिया (-0.32%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-0.26%)

  • टाइटन (-0.15%)

मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 2.45% की तेजी

TOP GAINERS

  • ऑयल इंडिया (+7.74%)

  • BHEL (+6.24%)

  • कमिंस इंडिया (+6.06%)

  • डॉ लाल पैथ लैब्स (+5.67%)

  • PB फिनटेक (+5.62%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.86% की तेजी

TOP GAINERS

  • तेजस नेटवर्क्स (+12.59%)

  • HFCL (+12.00%)

  • रामकृष्ण फोर्जिंग्स (+8.71%)

  • पीरामल फार्मा (+7.85%)

  • कैस्ट्रॉल इंडिया (+7.11%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस 3.06% चढ़ा. मेटल में 2.9% की तेजी दिखी. वहीं एनर्जी 2.19% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,985 शेयर चढ़े और 948 शेयर टूटे. 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.