Market Closing: बाजार में जोरदार तेजी; निफ्टी 250 अंक चढ़कर बंद, PSU बैंक, ऑटो में खरीदारी

अच्छे ग्लोबल संकेतों से मजबूत शुरुआत हुई. वीकली एक्सपायरी का भी कोई दबाव नहीं था. इसी वजह से बाजार में पूरे दिन अच्छी तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 820 और निफ्टी 250 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ. दरअसल शुक्रवार को ग्लोबल संकेत शानदार थे. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद हुए थे. वहीं एशियाई और यूरोपीय बाजार में भी तेजी दिख रही थी. इन ग्लोबल संकेतों के दम पर शुरुआत बहुत मजबूत हुई और दिनभर तेजी बनी रही. शुक्रवार होने के चलते वीकली एक्सपायरी का भी कोई दबाव नहीं था. आखिर में सेंसेक्स 820 और निफ्टी 250 अंक चढ़कर बंद हुआ.

गुरुवार को नैस्डेक अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ था. इसका असर भारत में IT शेयरों पर देखने को मिला. निफ्टी IT 500 से ज्यादा अंक चढ़कर बंद हुआ. टेक महिंद्रा, TCS, इंफोसिस सभी चढ़े.

डिफेंस के शेयर भी चढ़े. कोचीन शिपयार्ड, BEL, HAL सभी में तेजी देखने को मिली.

शुक्रवार को ज्यादातर बैंक शेयरों में भी तेजी रही. SBI, PNB, HDFC बैंक, ICICI बैंक सभी चढ़े. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप में भी अच्छी तेजी रही.

सेंसेक्स 79,700 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 79,984 पर खुला. दिन में ये 79,984 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.04% या 820 अंक चढ़कर 79,706 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,350 के पार बंद

निफ्टी 24,387 पर खुला. निफ्टी 24,420 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.04% या 250 अंक चढ़कर 24,367 पर बंद हुआ. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • आयशर मोटर्स (+5.68%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+3.05%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.88%)

  • टाटा मोटर्स (+2.81%)

  • टेक महिंद्रा (+2.63%)

TOP LOSERS

  • HDFC लाइफ (-1.09%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-0.16%)

  • मारुति सुजुकी (-0.12%)

  • सन फार्मा (-0.10%)

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.87% की तेजी

TOP GAINERS

  • ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (+5.11%)

  • सुजलॉन एनर्जी (+4.99%)

  • CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (+4.77%)

  • मैक्रोटेक डेवलपर्स (+4.54%)

  • ऑयल इंडिया (+4.51%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.56% की तेजी

TOP GAINERS

  • NBCC इंडिया (+9.16%)

  • एफेल इंडिया (+7.60%)

  • CEAT (+6.58%)

  • सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया (+4.60%)

  • MCX (+3.90%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा PSU बैंक 1.92% चढ़ा. मीडिया में 1.83% की तेजी दिखी. वहीं ऑटो 1.72% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,328 शेयर चढ़े और 1,578 शेयर टूटे. 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.