Market Closing: बड़े शेयरों में ठंडा कारोबार; मगर डिफेंस, रेलवे के शेयर फुल स्पीड में दौड़े

सुबह 10 बजे के बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हुई और इसके बाद बाजार एक सीमित दायरे में फंस गया. आखिरी आधे घंटे में दबाव ज्यादा बढ़ा और सेंसेक्स 63, निफ्टी 16 चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद मुनाफावसूली शुरू हुई और ये एक सीमित दायरे में बना रहा. आखिरी आधे घंटे में बाजार में ज्यादा गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 63, निफ्टी 16 अंक की मामूली बढ़त पर बंद हुआ.

दरअसल वीकली एक्सपायरी के चलते बाजार पर कुछ दबाव बना. बैंक शेयरों में बुधवार को अच्छी तेजी देखने को मिली थी, गुरुवार को इन्होंने ही दबाव बनाया. निवेशक और ट्रेडर मुनाफा बंधते नजर आए. निफ्टी बैंक का सबसे बड़ा खिलाड़ी HDFC बैंक करीब 2.5% गिरकर बंद हुआ.

बेंचमार्क इंडेक्स भले ही फ्लैट थे. मगर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी दिखी. सरकारी कंपनियों खासकर डिफेंस और रेलवे से जुड़े शेयरों में तूफानी तेजी दिखी.

दरअसल रक्षा मंत्रालय ने 346 रक्षा उपकरणों की लिस्ट जारी की है, जिनका घरेलू उत्पादन बढ़ाया जाएगा और इंपोर्ट रोका जाएगा. इस वजह से शेयरों में तेजी देखने को मिली.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 19% से ज्यादा चढ़ा. भारत डायनेमिक्स, HAL, BEL, कोचीन शिपयार्ड में भी तेजी देखने को मिली.

सीमेंट के दाम में कटौती से इनके शेयरों में कुछ गिरावट देखने को मिली. ACC, अंबुजा सीमेंट्स, डालमिया भारत, अल्ट्राटेक सभी गिरकर बंद हुए.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.58% की तेजी

TOP GAINERS

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+20%)

  • ल्यूपिन (+8.18%)

  • लॉरस लैब्स (+4.14%)

  • कोफोर्ज (+3.86%)

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स (+3.63%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.49% की तेजी

TOP GAINERS

  • होनासा कंज्यूमर (+15.39%)

  • NBCC (+10.34%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+10%)

  • HUDCO (+7.20%)

  • RITES (+7.14%)

सेंसेक्स 80,000 के पार बंद

सेंसेक्स 80,322 पर खुला. दिन में ये 80,392.64 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.08% या 63 अंक चढ़कर 80,050 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. 1 में कोई बदलाव नहीं दिखा.

निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 24,370 पर खुला. निफ्टी 24,401 की नई ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.06% या 16 अंक चढ़कर 24,302 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • टाटा मोटर्स (+2.75%)

  • HCL टेक (+2.63%)

  • ICICI बैंक (+2.53%)

  • सन फार्मा (+1.83%)

  • TCS (+1.38%)

TOP LOSERS

  • HDFC बैंक (-2.30%)

  • बजाज फाइनेंस (-2.06%)

  • विप्रो (-1.25%)

  • टेक महिंद्रा (-1.20%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

ज्यादातर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा फार्मा 1.52% चढ़ा. IT में 1.11% की तेजी दिखी. ऑटो 0.83% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,182 शेयर चढ़े और 1,745 शेयर टूटे. 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.