हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. महाराष्ट्र में BJP की जीत और अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार सोमवार को तेजी के साथ ही खुला. दिनभर बाजार में तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 993 और निफ्टी 315 अंक चढ़कर बंद हुआ.
बाजार में शानदार तेजी की वजहें
बाजार में इस शानदार तेजी के पीछे तीन अहम वजहें हैं:
1. महाराष्ट्र में BJP वाले महायुति के गठबंधन को शानदार जीत मिली है. ऐसे में स्थिरता बने रहने को लेकर बाजार ने अच्छा रिएक्शन दिया है.
2. ब्रोकरेजेज ने महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों पर कहा कि बाजार में छोटी अवधि के लिए अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. इससे भी बाजार में आज जोरदार उछाल देखने को मिला है.
3. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहद अच्छे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. आज सुबह से भी डाओ फ्यूचर्स में करीब 300 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. ऐसे में आज भी अमेरिकी बाजार में तेजी की उम्मीद है. एशिया और यूरोप के भी ज्यादातर बाजारों में तेजी है.
चौतरफा तेजी
आज बाजार में चौतरफा तेजी रही. सभी सेक्टोरल इंडेक्स चढ़े. PSU बैंक सबसे ज्यादा 4% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करीब 9% चढ़ा. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा में भी उछाल देखने को मिला. निफ्टी बैंक 1,000 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. प्राइवेट बैंकों में भी HDFC बैंक, ICICI बैंक, केनरा बैंक सभी में उछाल रहा.
रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही. निफ्टी मिडकैप 1.5% और स्मॉलकैप 2% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 80,100 के पार बंद
सेंसेक्स 80,193 पर खुला. दिन में ये 80,473 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.25% या 993 अंक चढ़कर 80,110 अंक पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,200 के पार बंद
निफ्टी 24,253 पर खुला. दिन में ये 24,351 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.32% या 315 अंक चढ़कर 24,222 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
ONGC (+5.48%)
BEL (+4.33%)
L&T (+4.26%)
BPCL (+4.01%)
श्रीराम फाइनेंस (+3.78%)
TOP LOSERS
JSW स्टील (-2.32%)
टेक महिंद्रा (-0.71%)
इंफोसिस (-0.59%)
मारुति सुजुकी (-0.55%)
बजाज ऑटो (-0.39%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. PSU बैंक 4.23% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 3.12% की तेजी दिखी. रियल्टी इंडेक्स भी 2.6% चढ़ा. वहीं निफ्टी बैंक में 2.06% की तेजी रही.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,699 शेयर चढ़े और 1,350 शेयर टूटे. 165 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.