Market Closing: बाजार में तेजी, निफ्टी 162 अंक चढ़कर बंद; IT में बड़ी खरीदारी

बाजार तेजी के साथ खुला. सुबह 11 बजे के करीब बाजार ऊंचाई से कुछ फिसला. हालांकि इसके बाद तेजी से बढ़ा.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. दरअसल बाजार के लिए सभी ग्लोबल और घरेलू संकेत अच्छे थे, इसके चलते बाजार तेजी के साथ खुला. सुबह 11 बजे के करीब ये ऊंचाई से कुछ फिसला, मगर इसके बाद दोबारा तेजी पकड़ ली. आखिर में सेंसेक्स 521 और निफ्टी 162 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी तेजी आई थी. सुबह से करीब सभी ग्लोबल बाजार हरे निशान में थे. इसके अलावा HCL टेक के उम्मीद से अच्छे नतीजों के पूरे IT सेक्टर को ऊपर खींचा और IT सेक्टर ने पूरे बाजार को. दरअसल Q4 में HCL टेक की बिक्री बढ़ी है.

बाजार को कल मंथली एक्सपायरी के चलते शॉर्ट कवरिंग का भी फायदा देखने को मिला.

आज निफ्टी IT 4% से ज्यादा चढ़ा. TCS, इंफोसिस, विप्रो सभी में तेजी रही. ऑटो भी 2% से ज्यादा चढ़ा. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के भी ज्यादातर शेयरों में तेजी रही. मिडकैप एक परसेंट से ज्यादा और स्मॉलकैप करीब आधा परसेंट चढ़ा.

सेंसेक्स 80,100 के पार बंद

सेंसेक्स 80,142 पर खुला. दिन में ये 80,254 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.65% या 521 अंक चढ़कर 80,116 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,300 के पार बंद

निफ्टी 24,358 पर खुला. दिन में ये 24,359 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.67% या 162 अंक चढ़कर 24,329 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • ITC (+7.74%)

  • टेक महिंद्रा (+4.76%)

  • टाटा मोटर्स (+4.44%)

  • विप्रो (+3.87%)

  • इंफोसिस (+3.75%)

TOP LOSERS

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-2.09%)

  • HDFC बैंक (-2.09%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.98%)

  • SBI (-1.08%)

  • आयशर मोटर्स (-0.93%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. IT 4.34% चढ़ा. ऑटो में 2.38% की तेजी दिखी. वहीं फार्मा 1.4% चढ़ा. रियल्टी में 1.33% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,078 शेयर चढ़े और 1,873 शेयर टूटे. 155 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.