बुधवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के साथ बाजार बढ़त के साथ खुला. दिन बढ़ने के साथ बाजार की तेजी बढ़ती गई. आखिर में सेंसेक्स 901 और निफ्टी 271 अंक चढ़कर बंद हुआ.
दरअसल दुनियाभर के बाजारों में अमेरिकी चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की जीत का जश्न दिखा. ट्रंप की जीत से अमेरिकी फ्यूचर्स में जोरदार तेजी देखने को मिली. एशियाई और यूरोपीय बाजार में भी इसी वजह से तेजी रही. भारतीय बाजार भी इस जश्न में शामिल हो गए.
चौतरफा तेजी
बाजार में चौतरफा तेजी रही. सबसे ज्यादा तेजी IT सेक्टर में देखने को मिली. निफ्टी IT करीब 4% चढ़कर बंद हुआ. TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी चढ़े. ट्रंप की जीत के बाद अब IT कंपनियों को ज्यादा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
निफ्टी रियल्टी भी 2% से ज्यादा चढ़ा. DLF, मैक्रोटेक डेवलपर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स सभी में उछाल रहा.
रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप भी 2% से ज्यादा चढ़े.
सेंसेक्स 80,300 के पार बंद
सेंसेक्स 79,772 पर खुला. दिन में ये 80,570 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.13% या 901 अंक चढ़कर 80,378 अंक पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,400 के पार बंद
निफ्टी 24,309 पर खुला. दिन में ये 24,538 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.12% या 271 अंक चढ़कर 24,484 पर बंद हुआ. इसके 41 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
BEL (+5.33%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (+4.48%)
TCS (+4.32%)
विप्रो (+3.92%)
HCL टेक (+3.92%)
TOP LOSERS
SBI लाइफ (-1.60%)
टाइटन (-1.45%)
HDFC लाइफ (-1.11%)
इंडसइंड बैंक (-0.91%)
ट्रेंट (-0.55%)
मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी
निफ्टी मिडकैप-100 2.21% चढ़ा
टॉप गेनर्स
डिक्सन टेक (+8.52%)
कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (+8.08%)
सुप्रीम इंडस्ट्रीज (+7.74%)
KPIT टेक (+6.83%)
परसिस्टेंट सिस्टम्स (+5.86%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.18% की तेजी
टॉप गेनर्स
IFCI (+16.56%)
केयन्स टेक्नोलॉजी इंडिया (+10.77%)
तेजस नेटवर्क्स (+7.68%)
पीरामल फार्मा (+7.57%)
इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना (+6.55%)
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. IT 3.99% चढ़ा. रियल्टी में 2.58% की तेजी दिखी. ऑयल एंड गैस 2.54% चढ़ा. वहीं एनर्जी में 1.64% की तेजी रही.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,999 शेयर चढ़े और 969 शेयर टूटे. 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.