Market Closing: ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार; निफ्टी फ्लैट बंद, मिडकैप, स्मॉलकैप पर दबाव

शुरुआत बहुत मजबूत हुई थी और शुरुआती घंटे में ही निफ्टी ने 250 अंक से ज्यादा की छलांग लगा दी. मगर सुबह 10 बजे के बाद बाजार पर दबाव बनने लगा और बंद होते-होते सारी तेजी हवा हो गई.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया. बाजार के लिए संकेत ठीकठाक थे. इसके बाद बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती घंटे में ही निफ्टी ने 250 अंक से ज्यादा की छलांग लगा दी. मगर सुबह 10 बजे के बाद बाजार पर दबाव बनने लगा और सारी तेजी हवा हो गई, बीच में लाल निशान में भी चला गया. आखिर में सेंसेक्स 260 और निफ्टी 12 अंक चढ़कर बंद हुआ.

ब्रॉडर मार्केट में दबाव ज्यादा था. मिडकैप करीब एक परसेंट टूटा, तो वहीं स्मॉलकैप फ्लैट रहा.

मेटल, फार्मा आधा परसेंट से ज्यादा टूटे. फार्मा शेयरों की बात करें तो टोरेंट फार्मा, सिप्ला, अरबिंदो फार्मा सभी लुढ़के. रियल्टी में भी करीब आधे परसेंट की गिरावट रही. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के ज्यादातर शेयर लुढ़के.

सेंसेक्स 80,500 के पार बंद

सेंसेक्स 80,300 पर खुला. दिन में ये 81,178 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.32% या 260 अंक चढ़कर 80,502 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,300 के पार बंद

निफ्टी 24,312 पर खुला. दिन में ये 24,589 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.05% या 12 अंक चढ़कर 24,347 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • अदाणी पोर्ट्स (+4.37%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.70%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.44%)

  • SBI (+1.41%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+1.32%)

TOP LOSERS

  • JSW स्टील (-5.81%)

  • बजाज ऑटो (-2.75%)

  • आयशर मोटर्स (-2.50%)

  • HDFC लाइफ (-2.31%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.26%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. मेटल 0.74% गिरा. फार्मा में 0.67% की गिरावट दिखी. रियल्टी भी 0.49% लुढ़का. FMCG में भी 0.34% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,761 शेयर चढ़े और 2,183 शेयर टूटे. 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.