हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला था. पूरा दिन बाजार हरे निशान में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 295 और निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद हुआ. अच्छी बात ये है कि ब्रॉडर मार्केट ने आज बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप करीब 2%, तो स्मॉलकैप 1% से ज्यादा चढ़े.
दरअसल वीकेंड में भारत-अमेरिका में ट्रेड डील की उम्मीदें और मजबूत हुईं हैं. इसके अलावा कच्चे तेल में भी गिरावट जारी है. इन पॉजिटिव संकेतों से बाजार को ताकत मिली है.
आज ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. निफ्टी ऑटो करीब 2% चढ़ा. M&M, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी सभी में तेजी रही. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयर भी चढ़े.
सेंसेक्स 80,700 के पार बंद
सेंसेक्स 80,662 पर खुला. दिन में ये 81,049 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.37% या 295 अंक चढ़कर 80,797 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,400 के पार बंद
निफ्टी 24,419 पर खुला. दिन में ये 24,526 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.47% या 114 अंक चढ़कर 24,461 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
अदाणी एंटरप्राइजेज (+7.44%)
अदाणी पोर्ट्स (+6.27%)
ट्रेंट (+4.51%)
श्रीराम फाइनेंस (+4.24%)
बजाज फिनसर्व (+3.63%)
TOP LOSERS
कोटक महिंद्रा बैंक (-4.59%)
JSW स्टील (-1.85%)
ONGC (-1.45%)
SBI (-1.18%)
टाइटन (-0.78%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. ऑटो 1.85% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 1.7% की तेजी दिखी. एनर्जी भी 1.3% चढ़ा. FMCG में भी 1.22% की तेजी आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,566 शेयर चढ़े और 1,458 शेयर टूटे. 178 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.