Market Closing: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाजार में रिकवरी; निफ्टी 35 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, रियल्टी में खरीदारी

बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा इसलिए शुरुआत में ही तेज रिकवरी आ गई और ये हरे निशान में लौट गया.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार पर पूरी तरह ऑपरेशन सिंदूर का असर दिखा. ऑपरेशन के बाद बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा इसलिए शुरुआत में ही तेज रिकवरी आ गई और ये बाजार हरे निशान में लौट गया. आखिर में सेंसेक्स 106 और निफ्टी 35 अंक चढ़कर बंद हुआ.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हुई कार्रवाई पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'हम अपनी रक्षा करने में सक्षम हैं. अगर भारत ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की, तो हम भी कुछ नहीं करेंगे. हम दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करने के लिए तैयार हैं'. इस खबर ने भी बाजार में उम्मीद पैदा की और ये तेजी से रिकवर कर गया.

आज ऑटो और रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी रही. दोनों 1% से ज्यादा चढ़े. रियल्टी शेयरों की बात करें तो DLF, मैक्रोटेक डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज में उछाल रहा. वहीं ज्यादातर डिफेंस शेयरों में गिरावट रही.

बुधवार को ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप डेढ़ परसेंट और स्मॉलकैप एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा.

सेंसेक्स 80,700 के पार बंद

सेंसेक्स 79,949 पर खुला. दिन में ये 80,845 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.13% या 106 अंक चढ़कर 80,747 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,400 के पार बंद

निफ्टी 24,233 पर खुला. दिन में ये 24,450 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.14% या 35 अंक चढ़कर 24,414 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • टाटा मोटर्स (+5.18%)

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (+2.11%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.04%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+1.85%)

  • एटर्नल (+1.65%)

TOP LOSERS

  • एशियन पेंट्स (-3.97%)

  • सन फार्मा (-2.10%)

  • बजाज ऑटो (-1.26%)

  • ITC (-1.24%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.14%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. ऑटो 1.66% चढ़ा. रियल्टी में 1.12% की तेजी दिखी. मेटल भी 0.98% चढ़ा. एनर्जी में भी 0.82% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,207 शेयर चढ़े और 1,682 शेयर टूटे. 157 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.