Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 126 अंक चढ़कर बंद, बैंक, IT में खरीदारी

बाजार की इस तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा मिला. हालांकि रेलवे और डिफेंस शेयरों पर दबाव दिखा.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला था. सुबह 10 बजे के बाद बाजार में तेजी बढ़ी और ये दिनभर बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 378 और निफ्टी 126 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल बाजार के लिए ग्लोबल संकेत काफी अच्छे थे. सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. वहीं मंगलवार की सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला. बाजार की तेजी में बैंक और IT शेयरों ने बड़ी भूमिका निभाई. बैंकों की बात करें तो SBI, PNB, कोटक महिंद्रा बैंक सभी चढ़े. जबकि IT में TCS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा 2% से ज्यादा तक चढ़े.

दूसरी तरफ सरकारी कंपनियों, डिफेंस और रेलवे शेयरों पर दबाव देखने को मिला. मझगांव डॉक 9% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए SELL रेटिंग बरकरार रखी है. मझगांव डॉक ने पूरे डिफेंस को नीचे खींचा. कोचीन शिपयार्ड, HAL सभी में गिरावट देखने को मिली. रेलवे की बात करें तो RVNL, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स सभी लुढ़के.

इसके अलावा रेलवे शेयरों पर भी जबरदस्त दबाव दिखा. करीब-करीब सभी रेलवे शेयर गिरकर बंद हुए.

सेंसेक्स 80,800 के ऊपर बंद

सेंसेक्स 80,722 पर खुला. दिन में ये 80,943 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.47% या 378 अंक चढ़कर 80,803 पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,600 के पार बंद

निफ्टी 24,649 पर खुला. निफ्टी 24,734 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.51% या 126 अंक चढ़कर 24,699 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (+5.48%)

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (+3.48%)

  • बजाज फिन्सर्व (+3.41%)

  • इंडसइंड बैंक (+2.55%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.39%)

TOP LOSERS

  • भारती एयरटेल (-1.41%)

  • ONGC (-1.40%)

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (-1.11%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-1.02%)

  • सिप्ला (-0.80%)

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा PSU बैंक 1.61% चढ़ा. फाइनेंस में 0.95% की तेजी दिखी. वहीं निफ्टी बैंक 0.72% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,374 शेयर चढ़े और 1,558 शेयर टूटे. 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.