Market Closing: बाजार में बढ़त; निफ्टी 71 अंक चढ़कर बंद, FMCG, फार्मा में खरीदारी

बाजार में दिनभर सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला. हालांकि आखिरी आधे घंटे में सेंसेक्स 102 और निफ्टी 71 अंक चढ़कर बंद रहा.

Source: Freepik

बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सुस्त ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला. हालांकि सुबह 10 बजे के बाद बाजार हरे निशान में आ गया और पूरा दिन फ्लैट रहा. दिनभर एक छोटे दायरे में कारोबार देखने को मिला. आखिरी आधे घंटे में खरीदारी बढ़ी और सेंसेक्स 102 और निफ्टी 71 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बुधवार के दिन FMCG और फार्मा ने बाजार को ऊपर खींचा. HUL, ITC, मैरिको, टाटा कंज्यूमर सभी में तेजी देखने को मिली. वहीं फार्मा की बात करें, तो डिवीज लैब्स, नैटको फार्मा 4% तक चढ़े. बुधवार को डिफेंस शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को मझगांव डॉक में अच्छी तेजी रही. इसके अलावा BEL, कोचीन शिपयार्ड के शेयर भी चढ़े. ब्लॉक डील के बाद नायका के शेयर में 19% तक की तेजी देखने को मिली और ये 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी रही.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.34% की तेजी

TOP GAINERS

  • नायका (+9.65%)

  • मझगांव डॉक (+5.22%)

  • पतंजलि फूड्स (+4.29%)

  • बंधन बैंक (+3.50%)

  • जुबिलेंट फूडवर्क्स (+3.47%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.21% की तेजी

TOP GAINERS

  • आलोक इंडस्ट्रीज (+10.24%)

  • PNB हाउसिंग फाइनेंस (+9.38%)

  • कैस्ट्रॉल इंडिया (+6.90%)

  • सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज (+6.90%)

  • नारायणा हृदयालय (+6.83%)

सेंसेक्स 80,900 के पार बंद

सेंसेक्स 80,667 पर खुला. दिन में ये 80,953 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.13% या 102 अंक चढ़कर 80,905 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,750 के पार बंद

निफ्टी 24,680 पर खुला. निफ्टी 24,787 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.29% या 71 अंक चढ़कर 24,770 पर बंद हुआ. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं रहा.

TOP GAINERS

  • डिवीज लैब्स (+3.70%)

  • टाइटन (+2.42%)

  • SBI लाइफ (+2.24%)

  • ग्रासिम (+2.02%)

  • सिप्ला (+1.99%)

TOP LOSERS

  • टेक महिंद्रा (-1.26%)

  • टाटा स्टील (-1.25%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.14%)

  • पावर ग्रिड (-0.95%)

  • HDFC बैंक (-0.59%)

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा FMCG 1.37% चढ़ा. फार्मा में 0.91% की तेजी दिखी. वहीं रियल्टी 1.31% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,611 शेयर चढ़े और 1,340 शेयर टूटे. 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.