Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार, निफ्टी 78 अंक चढ़कर बंद; रेलवे, डिफेंस सहित PSUs शेयरों ने मचाया धमाल, मिड-स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी

बाजार बढ़त के साथ खुला. मगर दिनभर सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 261 और निफ्टी 78 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हुआ. दरअसल आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे थे. इन संकेतों के बाद बाद बाजार बढ़त के साथ खुला. मगर शुरुआती कारोबार में ही ये एक दायरे में फंस गया और दिनभर सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 261 और निफ्टी 78 अंक चढ़कर बंद हुआ.

आज बाजार पर पूरी तरह ग्लोबल संकेतों का असर रहा. अमेरिकी फ्यूचर्स हरे निशान में रहा. इसके बाद एशियाई और यूरोपीय बाजार में भी तेजी दिखी. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. मगर भारतीय बाजारों में तेजी दूसरे बाजारों के मुकाबले कुछ कम रही.

बुधवार को ऑयल एंड गैस और एनर्जी दोनों में अच्छी तेजी रही. दोनों आधे परसेंट से ज्यादा चढ़े. रेलवे शेयरों में भी बड़ी तेजी दिखी. IRCON के शेयर 14% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. कंपनी को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से एक नया ब्रॉड-गेज रेल पुल बनाने के लिए 1,068.34 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. बाकी रेलवे शेयर भी मजबूत हुए.

अन्य ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयर भी चढ़े. गार्डन रीच शिल्पबिल्डर्स में 10% से ज्यादा की तेजी आई. कंपनी ने नॉर्वे की कोंसबर्ग के साथ भारत का पहला पोलर रिसर्च वेसल बनाने के लिए डील पर साइन किया है. इसने दूसरे सरकारी डिफेंस शेयरों में भी जोश भर दिया.

ब्रॉडर मार्केट ने आज बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप 0.71% और स्मॉलकैप 0.79% चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स 80,900 के पार बंद

सेंसेक्स 80,778 पर खुला. दिन में ये 81,087 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.32% या 261 अंक चढ़कर 80,998 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,600 के पार बंद

निफ्टी 24,560 पर खुला. दिन में ये 24,644 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.32% या 78 अंक चढ़कर 24,620 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • एटर्नल (+3.21%)

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (+2.36%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.79%)

  • टाटा मोटर्स (+1.78%)

  • भारती एयरटेल (+1.72%)

TOP LOSERS

  • बजाज फिनसर्व (-1.63%)

  • ट्रेंट (-1.43%)

  • आयशर मोटर्स (-1.01%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-0.96%)

  • एक्सिस बैंक (-0.83%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. ऑयल एंड गैस 0.67% चढ़ा. मेटल में 0.6% की तेजी दिखी. एनर्जी भी 0.52% चढ़ा. IT में भी 0.33% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,073 शेयर चढ़े और 1,930 शेयर टूटे. 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.