Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 104 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी बैंक रहा हीरो

बाजार गिरावट के साथ खुला था. सुबह 9.30 बजे रिकवरी के संकेत मिलने लगे. 11.30 बजे के करीब बाजार में रिकवरी पूरी हो गई और ये हरे निशान में आ गया. इसके बाद बाजार में मजबूती बढ़ती गई.

Source: Envato

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. शुक्रवार को बाजार ने सभी को चौंका दिया. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार गिरावट के साथ खुला था. लेकिन सुबह 9.30 बजे बाजार में रिकवरी के संकेत दिखने लगे. 11.30 बजे के करीब बाजार में रिकवरी पूरी हो गई और ये हरे निशान में आ गया.

इसके बाद बाजार में मजबूती धीरे-धीरे बढ़ती गई. आखिर में सेंसेक्स 218 और निफ्टी 104 अंक चढ़कर बंद हुआ.

अच्छी बात ये है कि शुक्रवार को बाजार में नए वीकली वायदा सौदों की शुरुआत हुई है, ऐसे में ये इस तेजी में शॉर्ट-कवरिंग का योगदान कम और नई खरीद का योगदान ज्यादा देखने को मिला.

शुक्रवार को निफ्टी बैंक बाजार का हीरो रहा. ये 800 से ज्यादा अंक चढ़कर बंद हुआ. एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा करीब 6% चढ़ा. इसके अलावा SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी चढ़े. इसके अलावा हिंदुस्तान जिंक के शानदार नतीजों के बाद निफ्टी मेटल में 1.5% से ज्यादा की तेजी रही. चीन में रिकवरी से भी मेटल में तेजी की उम्मीद है.

दूसरी तरफ IT करीब 1.5% तक गिर गया. गुरुवार को विप्रो, इंफोसिस और LTI माइंडट्री के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे थे. इस वजह से आज शेयरों पर दबाव रहा. खराब मार्जिन की वजह से LTI माइंडट्री 6% से ज्यादा टूटा. वहीं इंफोसिस 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स 81,200 के पार बंद

सेंसेक्स 80,749 पर खुला. दिन में ये 81,391 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.27% या 218 अंक चढ़कर 81,225 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,800 के पार बंद

निफ्टी 24,665 पर खुला. दिन में ये 24,886 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.42% या 104 अंक चढ़कर 24,854 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • एक्सिस बैंक (+5.75%)

  • विप्रो (+3.59%)

  • आयशर मोटर्स (+2.98%)

  • ICICI बैंक (+2.90%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+2.80%)

TOP LOSERS

  • इंफोसिस (-4.22%)

  • ब्रिटानिया (-1.98%)

  • एशियन पेंट्स (-1.87%)

  • नेस्ले इंडिया (-1.21%)

  • टेक महिंद्रा (-0.82%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. मेटल 1.57% चढ़ा. निफ्टी बैंक में भी 1.57% की तेजी दिखी. फाइनेंस 1.5% चढ़ा. वहीं IT में 1.47% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,923 शेयर चढ़े और 2,014 शेयर टूटे. 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.