Market Closing: रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद बाजार में तेज मुनाफावसूली; फ्लैट बंद, बैंक, IT ने बनाया दबाव

शानदार ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार नए शिखर पर खुला. हालांकि जल्द बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया. दोपहर 12 बजे के करीब मुनाफावसूली बढ़ गई. आखिर में सेंसेक्स 23 और निफ्टी 1 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Envato

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. हालांकि दिन की शुरुआत अच्छी थी. बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. शुरू में सब अच्छा चल रहा था. निफ्टी 25,000 के करीब यानी 24,999.75 तक भी पहुंचा, मगर फिर दोपहर बाजार बजे के बाद मुनाफावसूली तेजी हो गई. आखिर में सेंसेक्स 23 और निफ्टी 1 अंक की मामूली बढ़त पर बंद हुए. सेंसेक्स दिन की रिकॉर्ड ऊंचाई से 552 और निफ्टी 163 अंक गिरकर बंद हुआ.

सोमवार को बाजार पर असली दबाव बैंक शेयरों ने बनाया. शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी ने बाजार में जोश भरने का काम किया. एक वक्त निफ्टी बैंक करीब 1050 अंक चढ़ चुका था. मगर वहां से मुनाफावसूली शुरू हो गई और आखिर में बैंक निफ्टी सिर्फ 110 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार में भले ही हैवीवेट्स पर दबाव देखने को मिला. लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी तेजी रही.

निफ्टी पर सबसे ज्यादा दबाव HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ITC ने बनाया. वहीं सोमवार को रेलवे के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली.

RITES 14% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. IRCTC, RVNL और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स भी चढ़े. डिफेंस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. मझगांव डॉक 10% चढ़ा. BEL, BEML, भारत डायनेमिक्स के शेयर में भी तेजी आई.

सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला. BHEL, BPCL, GAIL सभी चढ़े.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.03% की तेजी

TOP GAINERS

  • बंधन बैंक (+13.51%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+10.00%)

  • RVNL (+9.99%)

  • सुजलॉन एनर्जी (+4.99%)

  • बैंक ऑफ इंडिया (+4.83%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.00% की तेजी

TOP GAINERS

  • RITES (+14.22%)

  • इरकॉन इंटरनेशनल (+9.60%)

  • NBCC (+7.41%)

  • कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (+6.16%)

  • इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (+6.06%)

सेंसेक्स 81,300 के पार बंद

सेंसेक्स 81,680 पर खुला. दिन में ये 81,908.43 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.03% या 23 अंक चढ़कर 81,356 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,800 के पार बंद

निफ्टी 24,943 पर खुला. निफ्टी 24,999.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.01% या 1 अंक चढ़कर 24,836 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • डिवीज लेबोरेटरीज (+2.93%)

  • BPCL (+2.92%)

  • L&T (+2.58%)

  • बजाज फिन्सर्व (+1.99%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.98%)

TOP LOSERS

  • भारती एयरटेल (-2.08%)

  • टाइटन (-1.95%)

  • सिप्ला (-1.40%)

  • ITC (-1.18%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.12%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा PSU बैंक 2.25% चढ़ा. मीडिया में 1.8% की तेजी दिखी. वहीं IT 0.38% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,355 शेयर चढ़े और 1,698 शेयर टूटे. 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.